नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी के बीच देश भर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू हो चुका है. केंद्र सरकार के इस लाए कानून से देशभर में कहीं जश्न तो कहीं हल्का विरोध भी देखने को मिल रहा है. इस बीच अफ्रीकी-अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन ने भारत के नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी की तारीफ करती नजर आईं. मैरी मिलबेन ने पीएम के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है.
धार्मिक स्वतंत्रता की समर्थक मिलबेन ने ईसाई, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय राष्ट्रीयता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर मैरी ने लिखा 'यह शांति की ओर एक मार्ग होने के साथ ही लोकतंत्र का एक सच्चा काम भी है'. उन्होंने लिखा 'एक ईसाई, आस्थावान महिला और धार्मिक स्वतंत्रता की वैश्विक वकालत करने वाली महिला के रूप में मैं आज सीएए को लागू करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना करती हूं, जो अब सताए गए गैर-मुस्लिम प्रवासियों, ईसाइयों, हिंदुओं, सिखों को भारतीय राष्ट्रीयता प्रदान करेगी. धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी.
इस बीच सीएए के बारे में बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए और 2019 में संसद द्वारा पारित सीएए का उद्देश्य सताए गए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करना है. इसमें हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई शामिल हैं, जो कि 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत पहुंचे हैं.