चेन्नई: तमिल एक्टर विशाल ने शनिवार को केंद्रीय बजट 2024 के लिए अपनी उम्मीदें साझा कीं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तमिलनाडु में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के मुद्दे को संबोधित करने का भी अनुरोध किया.
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए विशाल ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री से तमिलनाडु में जीएसटी पर गौर करने का अनुरोध करता हूं क्योंकि तमिलनाडु एकमात्र ऐसा राज्य है जो दोहरा कर वसूल रहा है. जब आपने 'एक कर, एक राष्ट्र' कहा तो मुझे आप पर विश्वास था, लेकिन यह केवल तमिलनाडु में ही क्यों हो रहा है? कोई भी इस मामले को गंभीरता से क्यों नहीं ले रहा है? यह वास्तव में फिल्म इंडस्ट्री को प्रभावित कर रहा है.'
उन्होंने आगे कहा, '8 प्रतिशत से अधिक लोकल बॉडी टैक्स भुगतान करना सभी प्रोड्यूसर के लिए एक बड़ा बोझ है. आज, फिल्म इंडस्ट्री खून से लथपथ है. यह साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे खराब सालों में से एक है. दर्द बाहर नहीं दिखाया जाएगा क्योंकि वे इसे अपने तक ही सीमित रखते हैं और अपने नुकसान के बारे में नहीं बोलते हैं. प्लीज सभी को सामान्य जीवन जीने का मौका दें. हम एक शानदार जीवन नहीं मांग रहे हैं.'
संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त को समाप्त हो सकता है. एमके यूनियन बजट प्रीव्यू के अनुसार, आगामी बजट पॉलिसी विकल्पों के लिए मंच तैयार करेगा और राजकोषीय एकत्रीकरण की गति और पूंजीगत व्यय और गैर-पूंजीगत व्यय पर नीति प्राथमिकताओं पर नजर रखी जाएगी.
इस आगामी बजट प्रेजेंटेशन के साथ, सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी. मोरारजी ने वित्त मंत्री के रूप में 1959 और 1964 के बीच पांच वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था.