मुंबई: 19 जुलाई को रिलीज हुई अपनी फिल्म बैड न्यूज की सफलता को एंजॉय कर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट में स्पॉट हुईं. उनके साथ रुमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट को भी स्पॉट किया गया. इस दौरान तृप्ति ने अपने लुक को काफी कैजुअल रखा और रेस्टोरेंट के बाहर पैपराजी को पोज दिया. तृप्ति की 'बैड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें उनके साथ विक्की कौशल और एमी विर्क ने स्क्रीन शेयर की है.
रुमर्ड बॉयफ्रेंड संग स्पॉट हुईं तृप्ति
सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में तृप्ति को रेस्टोरेंट में जाते हुए देखा गया. उनके साथ उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट भी थे हालांकि उन्होंने सैम के साथ पैप्स को कोई पोज नहीं दिया और रेस्टोरेंट से भी वे अकेले ही बाहर निकलीं. जिसके बाद सैम भी अकेले ही रेस्टोरेंट से बाहर निकले और स्माइल करते हुए अपनी कार में बैठ गए. हाल ही में सैम ने तृप्ति की फिल्म गुड न्यूज की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर की थी. वहीं फिल्म के सॉन्ग तौबा-तौबा पर भी अपना रिएक्शन दिया था. हालांकि तृप्ति और सैम दोनों ने अपने रिलेशन को पब्लिकली स्वीकार नहीं किया है.
तृप्ति का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति फिलहाल अपनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बैड न्यूज की सक्सेस का लुत्फ उठा रही हैं. जिसमें विक्की कौशल और एमी विर्क भी खास रोल में हैं. फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके अलावा उनकी पिछली फिल्म एनिमल थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'भूल भूलैया 3' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' शामिल हैं.