ETV Bharat / entertainment

इन्फ्लुएंसर को रील बनाना पड़ा महंगा, 300 फीट गहरी खाई में गिरकर हुई मौत, देखें वीडियो - Travel influencer Aanvi Kamdar - TRAVEL INFLUENCER AANVI KAMDAR

Travel influencer Aanvi Kamdar : सबसे हटकर रील बनाने के चक्कर में ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की 300 फीट गहरी खाई में गिरकर मौत हो गई है. यहां देखें इन्फ्लुएंसर के वीडियो.

Travel influencer Aanvi Kamdar
ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार (Aanvi Kamdar - INSTAGRAM)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 18, 2024, 11:33 AM IST

मुंबई : सोशल मीडिया पर रील बनाकर नाम बना रहे आम लोगों के लिए यह कितना भारी पड़ सकता है किसी ने सोचा भी नहीं होगा. आज के दौर में सोशल मीडिया लोगों का पहला प्यार बन गया है. हर कोई सोशल मीडिया की दुनिया में खो चुका है. वहीं, ट्रैवलिंग और नई-नई जगहों से जुड़ी रील बनाकर सोशल मीडिया पर हिट होने वाली इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की 300 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है. शुरुआती रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में कुंभे झरने की सुंदरता को अपने कैमरे में कैद करने के चलते अन्वी अपनी जान गवां बैठी हैं. अन्वी महज 27 साल की थीं.

अस्पताल में तोड़ा दम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अधिकारियों ने बताया है कि अन्वी कामदार रील बनाने के चक्कर में 300 फीट गहरी खाई में गिर गईं. कहा जा रहा है कि अन्वी बीती 16 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ यहां पहुंची थी. वहीं, आज सुबह 10.30 बजे अन्वी वीडियो रिकॉर्ड करते वक्त खाई में जा गिरीं. इस घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों ने सूचना दी और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा. इसके साथ ही तटरक्षक बलों के साथ महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों से भी इसमें मदद मांगी गई, और जैसे-तैसे अन्वी को पास के मनगांव तालुका सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सोशल मीडिया स्टार थीं अन्वी

अन्वी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती थी और उन्हें इंस्टाग्राम पर 2 लाख 61 हजार यूजर्स फॉलो करते थे. अन्वी के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने चार्टेड अकाउंट की पढ़ाई की है और कुछ समय के लिए डिलाइट नाम की कंपनी में भी जॉब की थी. वहीं, अन्वी मुंबई की रहने वाली थी और कुंभे के झरने की शूटिंग के लिए अपने दोस्तों के साथ रायगढ़ पहुंची थीं.

ये भी पढे़ं :

स्वर्ण मंदिर में योग करना पड़ा भारी, फैशन डिजाइनर के खिलाफ मामला दर्ज - Golden Temple

मुंबई : सोशल मीडिया पर रील बनाकर नाम बना रहे आम लोगों के लिए यह कितना भारी पड़ सकता है किसी ने सोचा भी नहीं होगा. आज के दौर में सोशल मीडिया लोगों का पहला प्यार बन गया है. हर कोई सोशल मीडिया की दुनिया में खो चुका है. वहीं, ट्रैवलिंग और नई-नई जगहों से जुड़ी रील बनाकर सोशल मीडिया पर हिट होने वाली इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की 300 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है. शुरुआती रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में कुंभे झरने की सुंदरता को अपने कैमरे में कैद करने के चलते अन्वी अपनी जान गवां बैठी हैं. अन्वी महज 27 साल की थीं.

अस्पताल में तोड़ा दम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अधिकारियों ने बताया है कि अन्वी कामदार रील बनाने के चक्कर में 300 फीट गहरी खाई में गिर गईं. कहा जा रहा है कि अन्वी बीती 16 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ यहां पहुंची थी. वहीं, आज सुबह 10.30 बजे अन्वी वीडियो रिकॉर्ड करते वक्त खाई में जा गिरीं. इस घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों ने सूचना दी और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा. इसके साथ ही तटरक्षक बलों के साथ महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों से भी इसमें मदद मांगी गई, और जैसे-तैसे अन्वी को पास के मनगांव तालुका सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सोशल मीडिया स्टार थीं अन्वी

अन्वी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती थी और उन्हें इंस्टाग्राम पर 2 लाख 61 हजार यूजर्स फॉलो करते थे. अन्वी के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने चार्टेड अकाउंट की पढ़ाई की है और कुछ समय के लिए डिलाइट नाम की कंपनी में भी जॉब की थी. वहीं, अन्वी मुंबई की रहने वाली थी और कुंभे के झरने की शूटिंग के लिए अपने दोस्तों के साथ रायगढ़ पहुंची थीं.

ये भी पढे़ं :

स्वर्ण मंदिर में योग करना पड़ा भारी, फैशन डिजाइनर के खिलाफ मामला दर्ज - Golden Temple

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.