हैदराबाद : सिनेमा के तीसरे पर्दे ओटीटी का दायरा बढ़ता जा रहा है. हर हफ्ते नई फिल्म और सीरीज ओटीटी पर देखने को मिल रही है. ऐसे में बीते एक हफ्ते में ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म, सीरीज और शो की लिस्ट सामने आ गई है. ऑर्मैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 21 अक्टूब से 27 अक्टूबर को तक की व्यूअरशिप शामिल है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में किसने मारी बाजी.
1. द लीजेंड ऑफ हनुमान डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई और एक हफ्ते में इसे 4 मिलियन व्यूअरशिप मिली है.
2. कपिल शर्मा के पॉपुलर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपल शो को नेटफ्लिक्स पर देखा गया और इसे एक हफ्ते मं 3.5 मिलियन व्यूज मिले हैं.
3. काजोल, कृति सेनन औल शाहिर शेख स्टारर फिल्म दो पत्ती हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म को 3.3 मिलियन व्यूज मिले हैं.
4. द केरल स्टोरी फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा स्टारर कोर्ट रूम ड्रामा टीवी शो रीता सान्याल लिस्ट में चौथे नंबर पर है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग इस शो को एक हफ्ते में 2.9 मिलियन व्यूज मिले हैं.
5. फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3 हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और इसे 2.4 मिलियन व्यूअरशिप मिली है.
6. कॉलीन फैरल, क्रस्टियन मिलोटी स्टारर 'द पेंगुइन' इकलौती विदेशी टीवी सीरीज है, जिसे इस लिस्ट में जगह मिली है. जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज को एक हफ्ते में 2 मिलियन व्यूज मिले हैं.
7. मुनव्वर फारुखी और एल्विश यादव का टीवी रियलिटी शो प्लेग्राउंड सीजन 4 को दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. प्लेग्राउंड सीजन 4 को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर देखा जा रहा है, जिस एक हफ्ते में 1.8 मिलियन व्यूज मिले हैं.
8. लिस्ट में साउथ सिनेमा भी शामिल है. इसमें कार्तिक सुब्बराज की स्नेक एंड लेडर्स ने स्थान हासिल किया है. 9 एपिसोड की इस सीरीज पर 1.6 मिलियन व्यूज आए हैं. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
9. लिस्ट में 9वां स्थान वेब-सीरीज गेमिंग इंसान का है, जोकि एक यूट्यूबर के सफर को दर्शाती है. इसे आप अमेजन एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं और इसे 1.5 मिलियन व्यूअरशिप मिली है.
10. वहीं, लिस्ट में आखिरी स्थान सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही वेब-सीरीज 'रात जवान है' का है. बरुण सोब्ती, अंजली आनंद और प्रिया बपट स्टारर सीरीज बचपन के तीन दोस्तों की कहानी बताती है. इसमें 1.4 मिलियन व्यूअरशिप मिली है.