मुंबई: द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और देश का मुद्दा हो या कोई और वह खुलकर अपनी बात रखते हैं. इस बीच विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर हालिया रिलीज वेब सीरीज की तारीफ की है. विवेक ने नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट पेशकश 'मामला लीगल है' को देखा और सीरीज पर रिव्यू भी दी है. सीरीज में रवि किशन के साथ ही नैला ग्रेवाल, निधि बिष्ट के साथ ही अन्य सितारे भी अहम रोल में हैं. विवेक अग्निहोत्री ने रवि किशन की भी जमकर तारीफ की है.
बता दें कि सच्ची स्टोरी पर बेस्ड सीरीज को देख विवेक अग्निहोत्री खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने इंस्टग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर तारीफ की है. 'द वैक्सीन वॉर' निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर 'मामला लीगल है' का रिव्यू करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है. विवेक अग्निहोत्री ने लिखा 'शानदार शो को सलाम' जब आपने सोचा कि गुल्लक और पंचायत ने स्तर ऊंचा कर दिया है तभी एक और रत्न आता है. मामला लीगल है शो सभी बॉक्सों पर खरा उतरता है और 10 में से 10 का परफेक्ट स्कोर बनाता है. इसकी कहानी, रचनात्मकता, विस्तार पर ध्यान और कॉमेडी से लेकर इसके वास्तविक जीवंतता, शानदार एक्टिंग, स्पॉट-ऑन कास्टिंग, शानदार सेट और शानदार संपादन तक सब कुछ तारीफ के लायक है.
उन्होंने आगे लिखा सबसे पहले इसे बनाने के लिए पोसमपा पिक्चर्स और समीर को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. शो के असली हीरोज और राइटर्स को भी सलाम, जिन्होंने एक ऐसा ब्रह्मांड बनाया है जहां हर सीन नया है, प्रासंगिक है और आपको एक ही समय में बारीक कॉमेडी और रोमांच से बांधे रखता है. निर्देशक राहुल पांडे को प्रणाम ऐसे आकर्षक शो को तैयार करने के लिए आपको बधाई, जो हर लिखित शब्द के साथ न्याय करता है और हमें शुरू से अंत तक बांधे रखता है. कास्टिंग डायरेक्टर वैभव विशांत के साहस, कल्पनाशीलता और रचनात्मकता असाधारण हैं, क्या शानदार कास्ट है.
इसके साथ ही पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि रवि किशन तुम एक रॉकस्टार हो, यार! कहां छुपा के रखा था ये खजाना? रवि, मेरे भाई, क्या तुम्हें याद है जब हमने अपने करियर की शुरुआत में एक साथ काम किया था, मैंने तुम्हें बताया था कि कैमरा सिर्फ आपसे प्यार करता है और कैसे? एक सहज एकता को सलाम जो ओटीटी दुनिया के लिए एक संपत्ति है. इसके साथ ही उन्होंने अन्य स्टार्स की भी तारीफ की. उन्होंने अपने नोट के अंत में लिखा इस रविवार को इसे देखें और कृपया ऐसी दुर्लभ प्रतिभाओं को बधाई दें.