मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड पर बनी फिल्म 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी ब्रीड ट्रुथ' का आज 29 जनवरी को फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो गया है. शीना बोरा हत्याकांड देश चर्चित हत्याकांड में से एक है. पॉपलुर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की सीरीज टद इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी ब्रीड ट्रुथ' के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ इसकी स्ट्रीमिंग डेट का भी एलान किया गया है. चार पार्ट में बनी इस डाक्यूमेंट्री सीरीज में साल 2015 में हुई शीना बोरा के दिल दहलाने वाले हत्याकांड की हकीकत को दिखाया जाएगा. इंडिया टूडे ओरिजनल प्रोड्क्शन इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने जा रहा है.
शीना बोरा हत्याकांड क्या है?
बता दें, इंद्राणी मुखर्जी पर अपने ड्राइवर श्यामवर राय और एक्स हसबैंड संजीव खन्ना संग मिलकर अपनी ही 24 साल की बेटी शीना बोरा का मर्डर करने का आरोप में गिरफ्तार हुई थी. 20 मई 2022 को 2 लाख रुपये के नकद मुचलके पर बाहर आई इंद्राणी ने दावा किया कि उनके बेटी जिंदा है और वह उसकी तलाश करेंगी. बता दें, इंद्राणी 6 साल 9 महीने तक मुंबई की भायखला महिला जेल में रहीं.
इंद्राणी कई बार यह दावा कर चुकी हैं कि उनकी बेटी जिंदा है. वहीं, जब इंद्राणी से पूछा गया कि जब उनकी बेटी जिंदा हैं तो अभी तक उनसे कॉन्टैक्ट क्यों नहीं किया, तो इस पर इंद्राणी ने कहा, इसका जवाब मेरे पास नहीं है, मैं अपनी बेटी की तलाश में हूं, मैं इस बात पर अभी भी भरोस नहीं कर पा रहीं हूं कि मेरी बेटी मर गई है, जहां तक मैं समझती हूं, मेरी बेटी जिंदा है और सही सलामत है '.