ETV Bharat / entertainment

क्राइम, मिस्ट्री, थ्रिलर से भरा 'द बकिंघम मर्डर्स' का टीजर आउट, मेकर्स ने करीना कपूर के किरदार से उठाया पर्दा - The Buckingham Murders Teaser Out - THE BUCKINGHAM MURDERS TEASER OUT

The Buckingham Murders Teaser Out: करीना कपूर की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर 'द बकिंघम मर्डर्स' का टीजर आज, 20 अगस्त को रिलीज हो गया है. यह फिल्म इसी साल सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. देखें 'द बकिंघम मर्डर्स' का धांसू टीजर...

The Buckingham Murders
'द बकिंघम मर्डर्स' (@mahana_films Instagram)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 20, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 2:46 PM IST

मुंबई: करीना कपूर की आगामी क्राइम थ्रिलर 'द बकिंघम मर्डर्स' का आधिकारिक टीजर आज (20 अगस्त) रिलीज हो गया है. टीजर के साथ ही करीना कपूर के फैंस और दर्शकों में इसकी उत्सुकता नए स्तर पर पहुंच गई है. हंसल मेहता की निर्देशित और करीना कपूर खान, शोभा कपूर और एकता कपूर द्वारा निर्मित यह फिल्म इसी साल सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का प्रीमियर पिछले साल जियो मामी फेस्टिवल में हुआ था.

मंगलवार को मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'द बकिंघम मर्डर्स' का आधिकारिक टीजर शेयर किया. इस दौरान मेकर्स ने करीना कपूर के किरदार का खुलासा भी किया. मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'मिलिए डिटेक्टिव सार्जेंट जसमीत भामरा से. देखिए कैसे वो छुपी सच्चाईयों से पर्दा उठाती हैं.' 'द बकिंघम मर्डर्स' में करीना कपूर एक डिटेक्टिव सार्जेंट का किरदार निभाएंगी, जिसका नाम जसमीत भामरा है.

क्या है 'द बकिंघम मर्डर्स' का टीजर में?
टीजर की शुरुआत इस दिल दहला देने वाली घटना से होती है, जो उसके किरदार को न्याय की तलाश में ले जाती है. क्राइम, मिस्ट्री और थ्रिलर से भले टीजर में करीना कपूर का किरदार 'जसमीत भामरा' अपने बच्चे को खो देती है. अपने बच्चे का पता लगाने के लिए डिटेक्टिव सार्जेंट ज्वाइन करती हैं. इस दौरान 'जसमीत भामरा' को कई ऐसे सीन्स का सामना करना पड़ता है, जो एक मां के रूप में उन्हें कमजोर कर देती है. टीजर का अंत एक खूनी सीन से होता है.

'द बकिंघम मर्डर्स' के टीजर पर फैंस का रिएक्शन
करीना कपूर ने भी अपनी आने वाली फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है और कैप्शन में फिल्म का रिलीज डेट 13 सितंबर लिखा है. करीना कपूर के धांसू टीजर पर फैशन डिजाइन रिया कपूर और फैंस का रिएक्शन आया है. रिया ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फायर वाला इमोजी छोड़ा है. वहीं, फैंस को द बकिंघम मर्डर्स' का टीजर काफी पसंद आया है. एक फैन ने लिखा है, 'मन को झकझोर देने वाला टीजर. फिल्म का बेसब्री से इंतजार है'. एक दूसरे फैन ने लिखा है, 'नेशनल अवॉर्ड लोडिंग'. एक फैन लिखा है, 'यह ब्लॉकबस्टर होगी'.

हंसल मेहता की निर्देशित 'द बकिंघम मर्डर्स' में करीना कपूर खान और रणवीर बरार अहम भूमिका में हैं. वहीं, ऐश टंडन, असद राजा, प्रभलीन संधू, संजीव मेहरा, अदवोआ अकोतो, जैन हुसैन जैसे कलाकार को-स्टार्स शामिल है. यह फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: करीना कपूर की आगामी क्राइम थ्रिलर 'द बकिंघम मर्डर्स' का आधिकारिक टीजर आज (20 अगस्त) रिलीज हो गया है. टीजर के साथ ही करीना कपूर के फैंस और दर्शकों में इसकी उत्सुकता नए स्तर पर पहुंच गई है. हंसल मेहता की निर्देशित और करीना कपूर खान, शोभा कपूर और एकता कपूर द्वारा निर्मित यह फिल्म इसी साल सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का प्रीमियर पिछले साल जियो मामी फेस्टिवल में हुआ था.

मंगलवार को मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'द बकिंघम मर्डर्स' का आधिकारिक टीजर शेयर किया. इस दौरान मेकर्स ने करीना कपूर के किरदार का खुलासा भी किया. मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'मिलिए डिटेक्टिव सार्जेंट जसमीत भामरा से. देखिए कैसे वो छुपी सच्चाईयों से पर्दा उठाती हैं.' 'द बकिंघम मर्डर्स' में करीना कपूर एक डिटेक्टिव सार्जेंट का किरदार निभाएंगी, जिसका नाम जसमीत भामरा है.

क्या है 'द बकिंघम मर्डर्स' का टीजर में?
टीजर की शुरुआत इस दिल दहला देने वाली घटना से होती है, जो उसके किरदार को न्याय की तलाश में ले जाती है. क्राइम, मिस्ट्री और थ्रिलर से भले टीजर में करीना कपूर का किरदार 'जसमीत भामरा' अपने बच्चे को खो देती है. अपने बच्चे का पता लगाने के लिए डिटेक्टिव सार्जेंट ज्वाइन करती हैं. इस दौरान 'जसमीत भामरा' को कई ऐसे सीन्स का सामना करना पड़ता है, जो एक मां के रूप में उन्हें कमजोर कर देती है. टीजर का अंत एक खूनी सीन से होता है.

'द बकिंघम मर्डर्स' के टीजर पर फैंस का रिएक्शन
करीना कपूर ने भी अपनी आने वाली फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है और कैप्शन में फिल्म का रिलीज डेट 13 सितंबर लिखा है. करीना कपूर के धांसू टीजर पर फैशन डिजाइन रिया कपूर और फैंस का रिएक्शन आया है. रिया ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फायर वाला इमोजी छोड़ा है. वहीं, फैंस को द बकिंघम मर्डर्स' का टीजर काफी पसंद आया है. एक फैन ने लिखा है, 'मन को झकझोर देने वाला टीजर. फिल्म का बेसब्री से इंतजार है'. एक दूसरे फैन ने लिखा है, 'नेशनल अवॉर्ड लोडिंग'. एक फैन लिखा है, 'यह ब्लॉकबस्टर होगी'.

हंसल मेहता की निर्देशित 'द बकिंघम मर्डर्स' में करीना कपूर खान और रणवीर बरार अहम भूमिका में हैं. वहीं, ऐश टंडन, असद राजा, प्रभलीन संधू, संजीव मेहरा, अदवोआ अकोतो, जैन हुसैन जैसे कलाकार को-स्टार्स शामिल है. यह फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 20, 2024, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.