हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तंगलान' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. जुलाई के शुरुआत में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था. ट्रेलर को देशभर में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. ट्रेलर की इंटेंसिटी ने सिनेमा लवर्स को दीवाना बना दिया है. यूट्यूब पर इसे 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके हैं. तमाम चर्चाओं के बीच, फिल्म ने अब सेंसरशिप की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं.
साउथ के सुपरस्टार विक्रम स्टारर पैन इंडियन फिल्म 'तंगलान' को सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिला है. इसलिए, इस फिल्म को सभी उम्र के दर्शक थिएटर में 15 अगस्त को देख सकते हैं. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सहित पांच भाषाओं में 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
An ‘U’nearthing ‘A’dventure awaits us all with #Thangalaan 🌋
— Studio Green (@StudioGreen2) July 25, 2024
We’re Certified ‘UA’🔥#ThangalaanFromAug15 @Thangalaan @chiyaan @beemji @GnanavelrajaKe #StudioGreen @OfficialNeelam @parvatweets @MalavikaM_ @gvprakash @NehaGnanavel @Dhananjayang @KvnProductions @APIfilms… pic.twitter.com/BOEPYGSxuq
'तंगलान' का रनटाइम
'तंगलान' की रनटाइम 2 घंटे 35 मिनट होगी. फिल्म में कोई भी कटौती नहीं की गई है. चियान विक्रम की इस फिल्म में कुछ आपत्तिजनक डायलॉग होने के कारण इसमें कुछ कट लगाए गए हैं.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर चमक उठी है. 'कल्कि 2898 एडी' के बाद 'तंगलान' फिल्म मेकर्स कुछ धमाकेदार और प्रभावशाली करने जा रहे हैं. बीते कुछ सालों से इस तरह की बड़े कंटेंट वाली फिल्में साउथ सिनेमा से ही आ रही हैं.
'तंगलान' के बारे में
स्टूडियो ग्रीन की प्रोड्यूस 'तंगलान' की कहानी की बात करें तो यह कोलार गोल्ड फील्ड के इतिहास पर आधारित है. 'तंगलान' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसमें विक्रम, मालविका मोहनन, पार्वती थिरुवोथु और अन्य कलाकार शामिल हैं. इस फिल्म को पा. रंजीत ने डायरेक्ट किया है. पा. रंजीत, के साथ के. ई. ज्ञानवेल राजा, ज्योति देशपांडे और जी. धनंजयन ने फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है. वहीं, फिल्म के म्यूजिक को जी. वी. प्रकाश कुमार ने कंपोज किया गया है.