ETV Bharat / entertainment

थलापति विजय ने शेयर किया GOAT का न्यू पोस्टर, अनाउंस की फिल्म की रिलीज डेट, जानें कब आएगी सिनेमाघरों में - Thalapathy Vijay - THALAPATHY VIJAY

GOAT release date: थलपति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' यानि ​​'GOAT' की रिलीज डेट मेकर्स ने आखिरकार अनाउंस कर दी है. इसके साथ ही फिल्म का नया पोस्टर भी लॉन्च किया है.

Thalapathy Vijay
थलापति विजय
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 11, 2024, 7:04 PM IST

मुंबई: साउथ मेगास्टार थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म, 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है. फैंस लंबे समय से इसकी रिलीज डेट के इंतजार में थे अब फाइनली उनका इंतजार खत्म हो गया है. साथ ही नए पोस्टर के रूप में विजय की तरफ से फैंस को तोहफा भी दिया गया है. आगामी फिल्म की रिलीज की ऑफिशियल डेट मेकर्स ने गुरुवार 11 अप्रैल को अनाउंस की है.

नये पोस्टर के साथ अनाउंस की रिलीज डेट

थलापति विजय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए पोस्टर को शेयर किया. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की गई. मेकर्स ने GOAT की रिलीज डेट 5 सितंबर अनाउंस की है. 'GOAT' में थलपति विजय और प्रभुदेवा युवान शंकर राजा के एक डांस नंबर पर थिरकते भी नजर आएंगे. एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, 'GOAT' का को एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा कल्पना एस अघोरम, कल्पना एस गणेश और कल्पना एस सुरेश द्वारा बड़े बजट पर प्रोड्यूस किया जा रहा है. फिल्म में युवान शंकर राजा ने म्यूजिक दिया है.

GOAT में क्या है विजय का रोल

अगर फिल्म में विजय के रोल के बारे में बात करें तो वे फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे. एक हीरो और एक विलेन के रूप में, ऐसा माना जा रहा है कि 'GOAT' एक पीरियड साइंस फिक्शन फिल्म होगी. जिसमें प्रशांत, प्रभुदेवा, स्नेहा, अजमल अमीर, वैभव, लैला, मोहन, अरविंद आकाश और अजय राज समेत अन्य कलाकारों की टोली नजर आएगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: साउथ मेगास्टार थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म, 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (GOAT) की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है. फैंस लंबे समय से इसकी रिलीज डेट के इंतजार में थे अब फाइनली उनका इंतजार खत्म हो गया है. साथ ही नए पोस्टर के रूप में विजय की तरफ से फैंस को तोहफा भी दिया गया है. आगामी फिल्म की रिलीज की ऑफिशियल डेट मेकर्स ने गुरुवार 11 अप्रैल को अनाउंस की है.

नये पोस्टर के साथ अनाउंस की रिलीज डेट

थलापति विजय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए पोस्टर को शेयर किया. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की गई. मेकर्स ने GOAT की रिलीज डेट 5 सितंबर अनाउंस की है. 'GOAT' में थलपति विजय और प्रभुदेवा युवान शंकर राजा के एक डांस नंबर पर थिरकते भी नजर आएंगे. एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, 'GOAT' का को एजीएस एंटरटेनमेंट द्वारा कल्पना एस अघोरम, कल्पना एस गणेश और कल्पना एस सुरेश द्वारा बड़े बजट पर प्रोड्यूस किया जा रहा है. फिल्म में युवान शंकर राजा ने म्यूजिक दिया है.

GOAT में क्या है विजय का रोल

अगर फिल्म में विजय के रोल के बारे में बात करें तो वे फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे. एक हीरो और एक विलेन के रूप में, ऐसा माना जा रहा है कि 'GOAT' एक पीरियड साइंस फिक्शन फिल्म होगी. जिसमें प्रशांत, प्रभुदेवा, स्नेहा, अजमल अमीर, वैभव, लैला, मोहन, अरविंद आकाश और अजय राज समेत अन्य कलाकारों की टोली नजर आएगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.