ETV Bharat / entertainment

WATCH: मुंबई कॉन्सर्ट में जब स्टेज पर पहुंचे 'देसी गर्ल' के पति निक, एक्ट्रेस तापसी पन्नू संग जोर जोर से बोले फैंस- जीजू जीजू

Nick Jonas 'Jiju': लोलापालूजा मुंबई कॉन्सर्ट में तापसी पन्नू और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के फैंस निक जोनस को 'जीजू जीजू' कहते हुए चीयरअप करते नजर आए. इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखें वीडियो की एक झलक...

Nick Jonas Jiju
(फोटोः इंस्टाग्राम)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 28, 2024, 9:29 AM IST

Updated : Jan 28, 2024, 9:39 AM IST

मुंबई: 'नेशनल जीजू' निक जोनस का शनिवार को लोलापालूजा मुंबई कॉन्सर्ट में उनके भारतीय फैंस ने गर्मजोशी के साथ वेलकम किया. वह बीते शनिवार को जोनस ब्रदर्स एक साथ भारतीय स्टेज पर आए. इस दौरान वे फर्स्ट डे अपने हिट गानों का परफॉर्मेंस दिया.केविन ने निक को पूरी ऑडिएंस के सामने 'जीजू' के रूप में पेश किया, जिसके बाद कॉन्सर्ट में पहुंची जनता 'जीजू जीजू' के नारे लगने लगे.

निक ने अपने छोटे भाई जो और बड़े भाई केविन का परिचय 'बड़े पापा' के रूप में कराया, जो उनकी बेटी मालती मैरी केविन को बुलाती थीं. जैसे ही निक ने माइक संभाला, केविन ने कहा, "जीजू, लेडीज एंड जेंटलमेन'. ये कहते ही पूरी ऑडियंस हंसने लगी और जोर से 'जीजू जीजू' कहने लगी. निक ने कहा, 'सभी को आई लव यू सो मच, थैंक्यू '.

निक जोनस के कॉन्सर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी पहुंचती थीं. एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर कॉन्सर्ट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'जीजा जी स्टेज पर हैं.' इस दौरान उन्हें निक जोनस को जीजा जी भी कहते हुए सुना जा सकता है.

Taapsee Pannu
तापसी पन्नू की इंस्टाग्राम स्टोरी

निक ने अपने मुंबई कॉन्सर्ट की शुरुआत मजेदार तरीके से की. उन्होंने 2018 में प्रियंका के साथ अपनी शादी की पुरानी यादों का जिक्र करते हुए कहा, 'ये मेरा इंडिया में फर्स्ट परफॉर्मेंस है. म्यूजिक की कोई गिनती नहीं है.' जब ऑडियंस ने 'जीजू, जीजू' के नारे लगाने लगी तो निक ने कहा, "एक परिवार के तौर पर हमारा देश के साथ बहुत गहरा रिश्ता है. हमारे साथ रहने के लिए धन्यवाद और हम अब तक की सबसे शानदार रात बनाएंगे.'

निक ने स्टेज पर किंग के साथ 'मान मेरी जान' एक्स आफ्टरलाइफ भी परफॉर्म किया और गाने का एक हिस्सा हिंदी में गाया. इससे पहले, तिकड़ी ने मंच पर धूम मचाई, रात का मूड सेट करने के लिए प्रियंका और रणवीर सिंह-स्टारर दिल धड़कने दो का एक पेपी ट्रैक गल्लां गुडियां बजाया गया.

यह भी पढ़ें:

WATCH : ससुराल भारत में आज पहली बार शो करेंगे निक जोनस, वीडियो में देखें कितने एक्साइटेड हैं 'देसी गर्ल' के हसबैंड

मुंबई: 'नेशनल जीजू' निक जोनस का शनिवार को लोलापालूजा मुंबई कॉन्सर्ट में उनके भारतीय फैंस ने गर्मजोशी के साथ वेलकम किया. वह बीते शनिवार को जोनस ब्रदर्स एक साथ भारतीय स्टेज पर आए. इस दौरान वे फर्स्ट डे अपने हिट गानों का परफॉर्मेंस दिया.केविन ने निक को पूरी ऑडिएंस के सामने 'जीजू' के रूप में पेश किया, जिसके बाद कॉन्सर्ट में पहुंची जनता 'जीजू जीजू' के नारे लगने लगे.

निक ने अपने छोटे भाई जो और बड़े भाई केविन का परिचय 'बड़े पापा' के रूप में कराया, जो उनकी बेटी मालती मैरी केविन को बुलाती थीं. जैसे ही निक ने माइक संभाला, केविन ने कहा, "जीजू, लेडीज एंड जेंटलमेन'. ये कहते ही पूरी ऑडियंस हंसने लगी और जोर से 'जीजू जीजू' कहने लगी. निक ने कहा, 'सभी को आई लव यू सो मच, थैंक्यू '.

निक जोनस के कॉन्सर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी पहुंचती थीं. एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर कॉन्सर्ट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'जीजा जी स्टेज पर हैं.' इस दौरान उन्हें निक जोनस को जीजा जी भी कहते हुए सुना जा सकता है.

Taapsee Pannu
तापसी पन्नू की इंस्टाग्राम स्टोरी

निक ने अपने मुंबई कॉन्सर्ट की शुरुआत मजेदार तरीके से की. उन्होंने 2018 में प्रियंका के साथ अपनी शादी की पुरानी यादों का जिक्र करते हुए कहा, 'ये मेरा इंडिया में फर्स्ट परफॉर्मेंस है. म्यूजिक की कोई गिनती नहीं है.' जब ऑडियंस ने 'जीजू, जीजू' के नारे लगाने लगी तो निक ने कहा, "एक परिवार के तौर पर हमारा देश के साथ बहुत गहरा रिश्ता है. हमारे साथ रहने के लिए धन्यवाद और हम अब तक की सबसे शानदार रात बनाएंगे.'

निक ने स्टेज पर किंग के साथ 'मान मेरी जान' एक्स आफ्टरलाइफ भी परफॉर्म किया और गाने का एक हिस्सा हिंदी में गाया. इससे पहले, तिकड़ी ने मंच पर धूम मचाई, रात का मूड सेट करने के लिए प्रियंका और रणवीर सिंह-स्टारर दिल धड़कने दो का एक पेपी ट्रैक गल्लां गुडियां बजाया गया.

यह भी पढ़ें:

WATCH : ससुराल भारत में आज पहली बार शो करेंगे निक जोनस, वीडियो में देखें कितने एक्साइटेड हैं 'देसी गर्ल' के हसबैंड

Last Updated : Jan 28, 2024, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.