मुंबई: भारत ने कल रात देश को गौरवान्वित करते हुए आईसीसी ट्रॉफी जीती. फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में 7 रनों से हरा दिया, जिससे आईसीसी ताज के लिए देश का 11 साल पुराना सूखा खत्म हो गया. जहां देश के लोगों ने जीत का जोरदार जश्न मनाया वहीं सेलेब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया पर जीत के लिए अपनी खुशी जाहिर की. अनुष्का शर्मा से लेकर अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट, कमल हासन, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल जैसे सितारों ने टीम इंडिया की जीत पर अपना उत्साह व्यक्त किया.
T 5057 - Tears flowing down .. in unison with those that TEAM INDIA sheds ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 29, 2024
WORLD CHAMPIONS INDIA 🇮🇳
भारत माता की जय 🇮🇳
जय हिन्द जय हिन्द जय हिन्द 🇮🇳
The wait is over! A victory for the ages! When the going got tough, the Men in Blue showed what they are made of!
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) June 30, 2024
King Kohli’s anchoring innings, every ball delivered from the magical hands of Jasprit Bumrah, Surya Kumar’s catch that will go down as cricketing legend! and Hitman… pic.twitter.com/ZZZCGpbeKN
इन सेलब्स ने भी दी टीम इंडिया को बधाई
टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर कई बॉलीवुड-साउथ सितारों ने बधाई दी है. अमिताभ बच्चन ने एक्स पर लिखा, 'टीम इंडिया के आंसू एक स्वर में बह रहे हैं, विश्व चैंपियन भारत, भारत माता की जय, जय हिन्द. अल्लू अर्जुन ने ट्वीट किया, 'टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई. इनके अलावा आलिया भट्ट, मोहनलाल, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, अनन्या पांडे, कमल हासन, रणवीर सिंह, जूनियर एनटीआर, चिरंजीवी कोनिडेला, काजोल, सुष्मिता सेन, प्रभुदेवा, जावेद अख्तर, अनिल कपूर, रकुल प्रीत सिंह, राजामौली, मनोज बाजपेयी जैसे सितारो ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को जमकर बधाई दी.
Congratulations to the Indian Cricket team on winning the T20 World Cup 🇮🇳
— Allu Arjun (@alluarjun) June 29, 2024
What a Match… Soaring high with pride. Congratulations Team India! 🇮🇳
— Jr NTR (@tarak9999) June 29, 2024
INDIA ON TOP OF THE WORLD!!! 🏏 What an ABSOLUTELY FANTASTIC way to win the ICC T20 World Cup after 17 long years !!! 🏆
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) June 29, 2024
Bravo Virat Kohli! Take a bow Bumrah, Hardik, Axar, Arshdeep and the triumphant captain Rohit Sharma and the entire team for the superb performances !!! And… pic.twitter.com/WQjOup6cnD
वर्ल्ड कप नहीं दिल जीत लिया-कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन ने टीम इंडिया की जीत पर इंस्टाग्राम पर खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट किया और कैप्शन लिखा, 'टीम इंडिया जिसने सरेंडर करने से इनकार कर दिया, आज विश्व कप नहीं हमेशा के लिए दिल जीत लिया'. वहीं आयष्मान ने लिखा, 'टीम इंडिया, ऐतिहासिक जीत' क्या बात है. इस भारतीय टीम ने अरबों भारतीयों को खुशी दी है. हम विश्व विजेता हैं. हमारी पीढ़ी सबसे भाग्यशाली है जिसने 2007 के बाद से भारत को तीन बार विश्व कप विजेता बनते देखा है. दो टी20 में और एक वनडे में.
भारत ने द. अफ्रीका को 7 रनों से हराया
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में द अफ्रीका को 7 रनों से मात देकर खिताब अपने नाम किया. भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था जिसके 17 साल बाद भारत ने दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया है.