मुंबई : पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर एक के बाद एक अपने फिल्मी प्रोजेक्ट लॉन्च कर रहे हैं. करण जौहर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी एक रियल लव-स्टोरी सीरीज 'लव स्टोरियां' ओटीटी पर जारी की थी और अब वह सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म योद्धा 15 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले करण जौहर एक बार फिर अपने पिटारे से एक और धमाकेदार प्रोजेक्ट को सामने लाए हैं.
आज 22 फरवरी को करण जौहर ने अपने फैंस को एक बार फिर नया तोहफा दिया है. करण जौहर ने वरुण धवन और जाह्नवी के साथ रॉम-कॉम फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का एलान किया है और इसकी जानकारी करण ने बीती 21 फरवरी को अपने एक पोस्ट में दी थी कि वह 22 फरवरी को कुछ नया लाने जा रहे हैं.
कौन है डायरेक्टर और कब होगी रिलीज?
करण जौहर और वरुण धवन ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टाइटल टीजर छोड़ा है. इसमें देखा जा सकता है कि फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को करण जौहर, हीरू यश जौहर, शशांक खैतान और अपूर्व मेहता प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म ने वरुण धवन सनी संस्कारी का रोल प्ल करेंगे और जाह्नवी कपूर बनेंगी तुलसी कुमारी.
इस फिल्म को हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया के डायरेक्टर शशांक खैतान बना रहे हैं. इस फिल्म को शशांक खैतान ने ही लिखा है. बता दें, इस फिल्म के लिए एक साल तक इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. इससे पहले शशांक खैतान ने वरुण धवन के साथ फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया बनाई है और जाह्नवी की डेब्यू फिल्म धड़क भी शशांक ने डायरेक्ट की थी.