मुंबई : बॉलीवुड के 'तारा सिंह' सनी देओल ने बीते साल 2023 में अपनी फिल्म 'गदर 2' से धमाकेदार कमबैक किया था. 'गदर एक प्रेम कथा' के बाद सनी देओल की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'गदर 2' साबित हुई. 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 700 करोड़ का बिजनेस किया था. 'गदर 2' की बिग सक्सेस के बाद एक्टर की झोली में एक बाद एक फिल्म गिरती गई. इसमें एक है 'लाहौर 1947'. इस फिल्म को डायरेक्टर राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं. बीते साल ही डायरेक्टर ने सनी देओल और आमिर खान के साथ इस फिल्म का एलान किया था. अब फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग कब और कहां शुरू होगी आइए जानते हैं.
कब और कहां शुरू होगी शूटिंग?
बता दें, 'गदर 2' के बाद सनी देओल अपनी नई फिल्म 'सफर' के शूट पर बिजी थे और अब वह अपनी अगली फिल्म 'लाहौर 1947' की शूटिंग के लिए तैयार हो गये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग आगामी 12 फरवरी से मुंबई में शुरू होने जा रही है. फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी फिल्म की शूटिंग मड आईलैंड स्थित वृंदावन शूटिंग स्टूडियो में इस एक सीन फिल्माना चाहते हैं. इस सीन के लिए एक शरणार्थी कैंप भी बनाया गया है.
आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे फिल्म
फिल्म 'लाहौर 1947' को सुपरस्टार आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें साल 1947 में भारत-पाक की आजादी के बाद हुए बंटवारे की घटना को दिखाया जाएगा. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में प्रीति जिंटा भी अहम रोल कर सकती हैं.
पहले भी धमाल मचा चुकी है जोड़ी
आपको बता दें, सनी देओल और राजकुमार संतोषी की जोड़ी हिंदी सिनेमा को दामिनी, घायल और घातक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी है. वहीं, आमिर खान और राजकुमार संतोषी की जोड़ी फिल्म अंदाज अपना- अपना से धमाल कर चुकी है.
ये भी पढ़ें : सनी देओल स्टारर 'लाहौर 1947' से कमबैक करेंगी प्रीति जिंटा!, जानें पूरी डिटेल Lahore 1947 Announcement : आमिर खान की फिल्म 'लाहौर 1947' का एलान, सनी देओल पाक में फिर करेंगे धमाका |