ETV Bharat / entertainment

सनी देओल पर धोखाधड़ी और जबरन वसूली का आरोप, इस फिल्म निर्माता का शॉकिंग खुलासा - Sunny Deol - SUNNY DEOL

Sunny Deol : एक फिल्म निर्माता ने सनी देओल पर धोखाधड़ी, जबरन वसूल और जालसाजी का आरोप लगाया है. फिल्म निर्माता ने गदर फेम एक्टर को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

सनी देओल
सनी देओल (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 30, 2024, 4:08 PM IST

मुंबई : फिल्म गदर 2 (2023) से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले स्टार सनी देओल को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सनी देओल पर फिल्म निर्माता और डायरेक्टर सौरव गुप्ता ने धोखाधड़ी, जबरन वसूल और जालसाजी का आरोप मढ़ा है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए निर्माता ने इस बात का खुलासा किया है. फिल्म निर्माता का दावा है कि सनी ने उनसे एडवांस पैसे लिए और अभी तक उनकी फिल्म शुरू नहीं की है.

क्या है सनी देओल पर आरोप?

फिल्म निर्माता ने पूरा वाकया बताते हुए कहा, सनी और मेरे बीच साल 2016 में एक डील साइन हुई थी, इसके लिए सनी को मैने एक करोड़ रुपये एंडवांस दिए थे, लेकिन मेरी फिल्म करने के बजाय उन्होंने साल 2017 में अपने भाई बॉबी के साथ फिल्म पोस्टर बॉयज की, जो श्रेयस तलपड़े ने डायरेक्ट की थी, सनी ने लगातार मुझसे पैसे मांगे और मैं उन्हें अभी तक 2.55 करोड़ रुपये दे चुका हूं'.

निर्माता के मुताबिक, सनी ने साल 2023 में उनकी कंपनी के साथ एक फर्जी डील की थी, लेकिन जब मैंने यह डील पढ़ी तो उसमें वो पेज गायब था, जिसमें हमने रकम 4 करोड़ से बढ़ाकर 8 करोड़ की थी और उसमें लाभ 2 करोड़ का था. हालांकि इन आरोपों पर अभी तक सनी देओल का रिएक्शन नहीं आया है.

इधर, सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी अपकमिंग फिल्में सफर और लाहौर 1947 से चर्चा में हैं. लाहौर 1947 को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और इस फिल्म में सनी के साथ प्रीति जिंटा लीड रोल में होंगी.

ये भी पढ़ें :

WATCH : एयरपोर्ट पर सनी देओल संग हुआ बड़ा 'हादसा'!, वीडियो देख सहम जाएगा दिल - Sunny Deol


'बॉर्डर 2' की शूटिंग इस दिन होगी शुरू, सनी देओल संग दुश्मनों से जंग लड़ेगा ये स्टार - Sunny Deol Border 2


मुंबई : फिल्म गदर 2 (2023) से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले स्टार सनी देओल को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सनी देओल पर फिल्म निर्माता और डायरेक्टर सौरव गुप्ता ने धोखाधड़ी, जबरन वसूल और जालसाजी का आरोप मढ़ा है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए निर्माता ने इस बात का खुलासा किया है. फिल्म निर्माता का दावा है कि सनी ने उनसे एडवांस पैसे लिए और अभी तक उनकी फिल्म शुरू नहीं की है.

क्या है सनी देओल पर आरोप?

फिल्म निर्माता ने पूरा वाकया बताते हुए कहा, सनी और मेरे बीच साल 2016 में एक डील साइन हुई थी, इसके लिए सनी को मैने एक करोड़ रुपये एंडवांस दिए थे, लेकिन मेरी फिल्म करने के बजाय उन्होंने साल 2017 में अपने भाई बॉबी के साथ फिल्म पोस्टर बॉयज की, जो श्रेयस तलपड़े ने डायरेक्ट की थी, सनी ने लगातार मुझसे पैसे मांगे और मैं उन्हें अभी तक 2.55 करोड़ रुपये दे चुका हूं'.

निर्माता के मुताबिक, सनी ने साल 2023 में उनकी कंपनी के साथ एक फर्जी डील की थी, लेकिन जब मैंने यह डील पढ़ी तो उसमें वो पेज गायब था, जिसमें हमने रकम 4 करोड़ से बढ़ाकर 8 करोड़ की थी और उसमें लाभ 2 करोड़ का था. हालांकि इन आरोपों पर अभी तक सनी देओल का रिएक्शन नहीं आया है.

इधर, सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी अपकमिंग फिल्में सफर और लाहौर 1947 से चर्चा में हैं. लाहौर 1947 को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और इस फिल्म में सनी के साथ प्रीति जिंटा लीड रोल में होंगी.

ये भी पढ़ें :

WATCH : एयरपोर्ट पर सनी देओल संग हुआ बड़ा 'हादसा'!, वीडियो देख सहम जाएगा दिल - Sunny Deol


'बॉर्डर 2' की शूटिंग इस दिन होगी शुरू, सनी देओल संग दुश्मनों से जंग लड़ेगा ये स्टार - Sunny Deol Border 2


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.