ETV Bharat / entertainment

पापा शाहरुख खान के डुप्लीकेट फैन को देख इंप्रेस हुईं सुहाना खान, वायरल वीडियो पर आ रहे ऐसे कमेंट्स - Suhana khan selfie - SUHANA KHAN SELFIE

Suhana Khan Selfie with Fan: सुहाना खान के साथ उनके पिता शाहरुख खान के डुप्लीकेट फैन बीच सड़क सेल्फी ले ली. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है और अब यूजर्स मजे ले रहे हैं.

Suhana khan
सुहाना खान (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 5, 2024, 2:52 PM IST

मुंबई: सुहाना खान को बीती रात अपनी बेस्टी अनन्या पांडे की अपकमिंग वेब सीरीज 'कॉल मी बे' की स्क्रीनिंग पर देखा गया था. जब इस इवेंट से सुहाना खान बाहर आईं तो उनके साथ बड़ा ही मजेदार किस्सा हुआ. दरअसल, इवेंट से बाहर सड़क पर सुहाना को अपने स्टार फादर शाहरुख खान का डुप्लीकेट फैन मिल गया है. शाहरुख खान के इस डुप्लीकेट फैन ने मौका ना गंवाते हुए सुहाना खान के साथ क्विक सेल्फी ली. वहीं, स्टार फादर शाहरुख खान के इस डुप्लीकेट फैन को देखन के बाद सुहाना खान के चेहरे पर अलग ही भाव थे. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

इस, वीडियो में सुहाना खान को एक स्लीवलेस फ्लोरल ड्रेस में दिख रही हैं और वहीं, शाहरुख खान का यह डुप्लीकेट फैन एकदम किंग खान की तरह कूल लुक में दिख रहा है. खास बात यह है कि पिता के फैन के साथ सेल्फी के दौरान सुहाना खान के चहेरे पर भी एक मुस्कान दिखी. अब इस वीडियो पर यूजर्स क्या कमेंट्स कर रहे है आइए देखते हैं.

एक यूजर ने लिखा है, सुहाना खान के पापा का डुप्लीकेट फैन. एक ने लिखा है, सुहाना खान के डुप्लीकेट डैडी, एक लिखता है, 'पिता के डुप्लीकेट देख सुहाना खान की खुद हंसी छूट गई'. वहीं, कईयों ने शाहरुख खान के डुप्लीकेट का मजाक उड़ा उसे छपरी तक कह डाला है.

बता दें, सुहाना खान अपनी दूसरी फिल्म 'किंग' से चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह अपने सुपरस्टार पापा शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी. फिल्म किंग को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने जा रहे हैं और फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन के रोल में होंगे.

ये भी पढे़ं :

WATCH: अनन्या पांडे-सुहाना खान ने सेलिब्रेट किया फ्रेंडशिप डे, लंच डेट पर हुईं स्पॉट - Friendship Day 2024


WATCH: मुंबई इवेंट में छाए रूमर्ड कपल्स आर्यन खान-लारिसा बोंसी और सुहाना-अगस्त्य नंदा, स्टाइलिश लुक में आए नजर - Aryan and Suhana Khan


शाहरुख खान की 'किंग' में अभय वर्मा की एंट्री!, 'मुंज्या' फेम एक्टर ने किया खुलासा - Abhay Verma on King


मुंबई: सुहाना खान को बीती रात अपनी बेस्टी अनन्या पांडे की अपकमिंग वेब सीरीज 'कॉल मी बे' की स्क्रीनिंग पर देखा गया था. जब इस इवेंट से सुहाना खान बाहर आईं तो उनके साथ बड़ा ही मजेदार किस्सा हुआ. दरअसल, इवेंट से बाहर सड़क पर सुहाना को अपने स्टार फादर शाहरुख खान का डुप्लीकेट फैन मिल गया है. शाहरुख खान के इस डुप्लीकेट फैन ने मौका ना गंवाते हुए सुहाना खान के साथ क्विक सेल्फी ली. वहीं, स्टार फादर शाहरुख खान के इस डुप्लीकेट फैन को देखन के बाद सुहाना खान के चेहरे पर अलग ही भाव थे. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

इस, वीडियो में सुहाना खान को एक स्लीवलेस फ्लोरल ड्रेस में दिख रही हैं और वहीं, शाहरुख खान का यह डुप्लीकेट फैन एकदम किंग खान की तरह कूल लुक में दिख रहा है. खास बात यह है कि पिता के फैन के साथ सेल्फी के दौरान सुहाना खान के चहेरे पर भी एक मुस्कान दिखी. अब इस वीडियो पर यूजर्स क्या कमेंट्स कर रहे है आइए देखते हैं.

एक यूजर ने लिखा है, सुहाना खान के पापा का डुप्लीकेट फैन. एक ने लिखा है, सुहाना खान के डुप्लीकेट डैडी, एक लिखता है, 'पिता के डुप्लीकेट देख सुहाना खान की खुद हंसी छूट गई'. वहीं, कईयों ने शाहरुख खान के डुप्लीकेट का मजाक उड़ा उसे छपरी तक कह डाला है.

बता दें, सुहाना खान अपनी दूसरी फिल्म 'किंग' से चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह अपने सुपरस्टार पापा शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी. फिल्म किंग को सुजॉय घोष डायरेक्ट करने जा रहे हैं और फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन के रोल में होंगे.

ये भी पढे़ं :

WATCH: अनन्या पांडे-सुहाना खान ने सेलिब्रेट किया फ्रेंडशिप डे, लंच डेट पर हुईं स्पॉट - Friendship Day 2024


WATCH: मुंबई इवेंट में छाए रूमर्ड कपल्स आर्यन खान-लारिसा बोंसी और सुहाना-अगस्त्य नंदा, स्टाइलिश लुक में आए नजर - Aryan and Suhana Khan


शाहरुख खान की 'किंग' में अभय वर्मा की एंट्री!, 'मुंज्या' फेम एक्टर ने किया खुलासा - Abhay Verma on King


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.