हैदराबाद : श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर वो कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक कोई हॉरर कॉमेडी फिल्म नहीं कर सकी है. राजकुमार राव ने 'स्त्री 2' से शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे ग्लोबल स्टार की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर पटखनी दे दी है. वहीं, 'स्त्री 2' ने 50 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म 'पठान' को भी पछाड़ दिया है. 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रेस में बॉलीवुड में टॉप पर जाती नजर आ रही है. 'स्त्री 2' दो दिनों में नेट 100 करोड़ रुपये और 118 करोड़ रुपये ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के क्या-क्या रिकॉर्ड बनाए तोड़े आइए जानते हैं.
साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म
'स्त्री 2' बॉलीवुड की साल 2024 की पहली और हिंदी सिनेमा की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. साल 2024 में प्रभास की कल्कि 2898 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ और स्त्री 2 ने 55.40 करोड़ रुपये से खाता खोला है.
सबसे तेज 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म
बता दें, साल 2024 में बॉलीवुड से 'फाइटर' और 'शैतान' समेत कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन 'स्त्री 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. बता दें, स्त्री और बाला के बाद डायरेक्टर अमर कौशिक की 'स्त्री 2' तीसरी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है.
100 करोड़ कमाने वाली 122वीं फिल्म
वहीं, 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाने वाली हिंदी सिनेमा की 122वीं फिल्म बन गई है. वहीं, साल 2024 की चौथी बॉलीवुड और इंडियन सिनेमा की 10वीं 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई है.
पठान समेत इन फिल्मों को पछाड़ा
शाहरुख खान की जवान बॉलीवुड में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है. जवान ने 65.50 करोड़ रुपये और पठान ने 55 करोड़ रुपये से खाता खोला था. वहीं, स्त्री 2 ने 55.40 करोड़ से खाता खोल 'पठान', 'एनिमल' (54.75 करोड़), 'केजीएफ 2' (53.95 करोड़ रु) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ओपनिंग से तोड़े इन बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड
पठान (55 करोड़ रु.)
एनिमल (54.75 करोड़ रु.)
केजीएफ 2 (53.95 करोड़ रु.)
टाइगर 3 (43 करोड़ रु.)
हैप्पी न्यू ईयर (42.62 करोड़ रु.)
भारत (42.3 करोड़ रु.)
बाहुबली 2 (41 करोड़ रु.)
प्रेम रतन धन पायो (40.35 करोड़ रु.)
गदर 2 (40.10 करोड़ रु.)
आदिपुरुष (37.25 करोड़ रु.)
सुल्तान (37.54 करोड़ रु.)
संजू (34.75 करोड़ रु.)
टाइगर जिंदा है (34.1 करोड़)
धूम 3 (33.42 करोड़ रु.)
चेन्नई एक्सप्रेस (33.12 करोड़ रु.)
एक था टाइगर- (32.93 करोड़ रु.)
सिंघम रिटर्न्स - (32.1 करोड़ रु.)
ब्रह्मास्त्र- (32 करोड़ रु.)
गोलमाल अगेन- (30.14 करोड़ रु.)
डंकी- (29.2 करोड़ रु.)
दंगल- 29.19 करोड़)
पेड प्रीव्यू में सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म
बता दें, 'स्त्री 2' की रिलीज से पहले बीती 14 अगस्त को शाम 7.30 बजे से इसके पेड प्रीव्यू में हुए थे, जिसमें फिल्म ने 9.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'स्त्री 2' ने अपने पेड प्रीव्यू कलेक्शन से शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस (6.75 करोड़ रु.), पद्मावत (4.25 करोड़ रु.), 3 इडियट्स (2.71 करोड़ रु.), मैदान (2.25 करोड़ रु.), रॉकी हैंडसम (1.77 करोड़ रु.), काइट्स (1.76 करोड़ रु.), गजनी (1.65 करोड़ रु.) और जिस्म (1.4 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
50 करोड़ रु. से ज्यादा से ओपनिंग लेने वाले स्टार
'स्त्री 2' से राजकुमार राव ने उन बॉलीवुड स्टार्स की लिस्ट में जगह बना ली है, जिन्होंने अपनी फिल्मों से ओपनिंग डे पर 50 करोड़ रु. से खाता खोला है. इसमें शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर के बाद अब राजकुमार राव का नाम जुड़ गया है. वहीं, श्रद्धा कपूर बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण के बाद दूसरी ऐसी एक्ट्रेस बन गई हैं, जिनकी फिल्म ने 50 करोड़ रु से खाता खोला है.
सबसे कमाऊ हॉरर कॉमेडी फिल्म
'स्त्री 2' ने दो दिनों में 118 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. वहीं, स्त्री 2 अपने चार दिनों के वीकेंड से 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार करती दिख रही है. वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार स्त्री 2 ने तीसरे दिन (शनिवार) दोपहर तक 20.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. स्त्री 2 इंडियन सिनेमा की सबसे कमाऊ हॉरर कॉमेडी फिल्म बनने जा रही है.
एडवांस बुकिंग में तोड़े रिकॉर्ड
वहीं, स्त्री 2 ने 5.50 लाख से ज्यादा टिकट बुक कर पठान, एनिमल और गदर 2 समेत कई फिल्मों के रिकॉर्ड मिट्टी में मिला दिए हैं.
ये भी पढे़ं :
|