ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं', 'स्त्री 2' का BTS वीडियो वायरल, श्रद्धा कपूर से फैंस की नहीं हट रही नजर - Stree 2 Aayi Nahi BTS video - STREE 2 AAYI NAHI BTS VIDEO

Stree 2 Aayi Nahi BTS Video : फिल्म स्त्री 2 का हिट सॉन्ग 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' से श्रद्धा कपूर के डांस का बीटीएस वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर से एक्ट्रेस के फैंस की नजर नहीं हट रही है. आप भी देखें वीडियो.

Stree 2 Aayi Nahi BTS video
फिल्म स्त्री 2 (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 26, 2024, 10:41 AM IST

हैदराबाद : श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टार ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' साल 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है. फिल्म स्त्री 2 में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना की मेहनत रंग ला गई है. इसी के साथ स्त्री 2 में सरकटे का रोल करने वाले एक्टर सुनील कुमार सोने पर सुहागा साबित हुए हैं. स्त्री 2 की पूरी टीम फिल्म अपार सफलता का जमकर जश्न मना रहे हैं. साथ ही फिल्म स्त्री 2 से बीटीएस वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. अब स्त्री 2 के हिट सॉन्ग 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' से आया बीटीएस वीडियो दिल को भा जाने वाला है. इसमें श्रद्धा कपूर की खूबसूरती पर फैंस फिदा हो गए हैं.

बीटीएस वीडियो में साउथ फिल्मों के मशहूर कोरियोग्राफर जॉनी मास्टर ने सॉन्ग 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' कोरियोग्राफ किया है. जॉनी मास्टर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट सॉन्ग कोरियोग्राफ कर चुके हैं, जिसमें तमन्ना भाटिया का 'काव्वाला' और थलापति विजय का फिल्म बीस्ट का अरेबिक कुत्थु भी शामिल हैं. वहीं, 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' के बीटीएस वीडियो की बात करें, इसमें जॉनी मास्टर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ मटकते दिख रहे हैं. वहीं, वीडियो में श्रद्धा कपूर की खूबसूरती और डांस पर उनके फैंस फिदा हो रहे हैं.

श्रद्धा कपूर पर आया फैंस का दिल

'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' के बीटीएस वीडियो पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. इसमें एक फैन लिखा है, मेरी श्रद्धा. एक और फैन लिखता है, श्रद्धा कपूर बिल्कुल प्योर हैं'. एक अन्य फैन ने लिखा है, श्रद्धा कपूर स्त्री 2 की बैकबोन हैं'. वहीं, श्रद्धा कपूर के इस बीटीएस वीडियो पर कई फैंस ने फायर इमोजी शेयर किए हैं.

स्त्री 2 कलेक्शन

स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 10 दिन पूरे कर लिए हैं. इन 10 दिनों में स्त्री 2 ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये और इंडिया में 426 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. वहीं, फिल्म स्त्री का भारत में नेट कलेक्शन 361 करोड़ रुपये है. स्त्री ने अपने दूसरे शनिवार (10वें दिन) 33.8 करोड़ रुपये कमाए हैं. स्त्री 2 की आज 26 अगस्त को 11वें दिन की ऑफिशियल कमाई का आंकड़ा सामने आएगा. अंदाजा लगाया जा रहा है कि 11वें दिन की कमाई से स्त्री 2 घरेलू बॉक्स पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' संग 'सरकटे का आतंक' जारी, 500 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें 10 वें दिन का कलेक्शन - Stree 2 Collection


हिस्टोरिकल सैटरडे: 'स्त्री 2' ने 'एनिमल', 'गदर 2', 'जवान' को चटाई धूल, 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी श्रद्धा कपूर की फिल्म - Stree 2 Second Saturday Collection


WATCH: 'स्त्री' ने जब नन्ही बच्ची से मराठी में की बात, दीवाना कर देगी श्रद्धा कपूर की ये अदा - Shraddha Kapoor


हैदराबाद : श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टार ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' साल 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है. फिल्म स्त्री 2 में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना की मेहनत रंग ला गई है. इसी के साथ स्त्री 2 में सरकटे का रोल करने वाले एक्टर सुनील कुमार सोने पर सुहागा साबित हुए हैं. स्त्री 2 की पूरी टीम फिल्म अपार सफलता का जमकर जश्न मना रहे हैं. साथ ही फिल्म स्त्री 2 से बीटीएस वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. अब स्त्री 2 के हिट सॉन्ग 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' से आया बीटीएस वीडियो दिल को भा जाने वाला है. इसमें श्रद्धा कपूर की खूबसूरती पर फैंस फिदा हो गए हैं.

बीटीएस वीडियो में साउथ फिल्मों के मशहूर कोरियोग्राफर जॉनी मास्टर ने सॉन्ग 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' कोरियोग्राफ किया है. जॉनी मास्टर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट सॉन्ग कोरियोग्राफ कर चुके हैं, जिसमें तमन्ना भाटिया का 'काव्वाला' और थलापति विजय का फिल्म बीस्ट का अरेबिक कुत्थु भी शामिल हैं. वहीं, 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' के बीटीएस वीडियो की बात करें, इसमें जॉनी मास्टर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ मटकते दिख रहे हैं. वहीं, वीडियो में श्रद्धा कपूर की खूबसूरती और डांस पर उनके फैंस फिदा हो रहे हैं.

श्रद्धा कपूर पर आया फैंस का दिल

'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' के बीटीएस वीडियो पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. इसमें एक फैन लिखा है, मेरी श्रद्धा. एक और फैन लिखता है, श्रद्धा कपूर बिल्कुल प्योर हैं'. एक अन्य फैन ने लिखा है, श्रद्धा कपूर स्त्री 2 की बैकबोन हैं'. वहीं, श्रद्धा कपूर के इस बीटीएस वीडियो पर कई फैंस ने फायर इमोजी शेयर किए हैं.

स्त्री 2 कलेक्शन

स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 10 दिन पूरे कर लिए हैं. इन 10 दिनों में स्त्री 2 ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये और इंडिया में 426 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. वहीं, फिल्म स्त्री का भारत में नेट कलेक्शन 361 करोड़ रुपये है. स्त्री ने अपने दूसरे शनिवार (10वें दिन) 33.8 करोड़ रुपये कमाए हैं. स्त्री 2 की आज 26 अगस्त को 11वें दिन की ऑफिशियल कमाई का आंकड़ा सामने आएगा. अंदाजा लगाया जा रहा है कि 11वें दिन की कमाई से स्त्री 2 घरेलू बॉक्स पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने जा रही है.

ये भी पढे़ं :

बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' संग 'सरकटे का आतंक' जारी, 500 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें 10 वें दिन का कलेक्शन - Stree 2 Collection


हिस्टोरिकल सैटरडे: 'स्त्री 2' ने 'एनिमल', 'गदर 2', 'जवान' को चटाई धूल, 2024 की पहली ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी श्रद्धा कपूर की फिल्म - Stree 2 Second Saturday Collection


WATCH: 'स्त्री' ने जब नन्ही बच्ची से मराठी में की बात, दीवाना कर देगी श्रद्धा कपूर की ये अदा - Shraddha Kapoor


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.