मुंबई: शाहरुख खान की 'चक दे' गर्ल विद्या मालवड़े अपना वोट नहीं डाल पाईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे बहुत ही अपसेट नजर आ रही हैं. आज लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण संपन्न हुआ जिसमें बॉलीवुड सितारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. लेकिन विद्या मालवडे लोकतंत्र के इस महापर्व पर में अपना योगदान देने से वंचित रह गईं. जिसके बाद उन्होंने अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाली.
वीडियो शेयर सुनाई आपबीती
विद्या मालवडे ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, ' यहां जन्म होने के बावजूद उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब था. मेरा नाम वहां नहीं है, किसी को नहीं पता कि मैं कहां रहती हूं, मेरा नंबर वहां नहीं है और मैं वोट नहीं दे पाई'. विद्या ने यह कहकर अपनी निराशा जताई कि उनका नाम बांद्रा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता सूची से गायब था. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से इसी निर्वाचन क्षेत्र से वोट देती आई हूं, लेकिन इस बार यहां वोटर लिस्ट में मेरा नाम ही नहीं है जो कि काफी निराशा की बात है. मेरे पैरेंट्स का नाम आने के बावजूद मेरा नाम इसमें नहीं आया.
एक्ट्रेस ने उठाए सवाल
वोट ना डाल पाने की वजह से वीडियो में विद्या का गुस्सा साफ देखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि वो अपने पैरेंट्स के साथ वोट डालने पहुंची थीं. 70 साल के होने के बावजूद उनके माता-पिता वोट डाल पाए. वहीं अपना नाम वोटर लिस्ट में ना होने की वजह से विद्या को गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ऐसा कैसा हो सकता है. उनकी पैदाइश यहीं हुई है और हर बार वे इसी निर्वाचन क्षेत्र से अपना वोट डालती हैं. लेकिन इस बार वे वोट नहीं डाल पाईं. उनके इस वीडियो पर फैंस अलग-अलग रिेएक्शन दे रहे हैं. एक ने लिखा, 'आपको पता होना चाहिए की वोट डालने के लिए वोटर आईडी जरुरी होती है'. एक ने कमेंट किया, 'आधार कार्ड से वोट नहीं दिया जाता इसके लिए वोटर आईडी जरूरी है'.
आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान संपन्न हुआ, इसका पांचवां चरण 25 मई को और आखिरी और सातवां चरण 1 जून होगा. चुनाव का रिजल्ट 4 जून को घोषित किया जाएगा.