ETV Bharat / entertainment

'स्क्विड गेम 2' की रिलीज डेट का एलान, डायरेक्टर ने बताया कब आएगा सीरीज का फाइनल सीजन, देखें टीजर - Squid Game Season 2 Release - SQUID GAME SEASON 2 RELEASE

Squid Game Season 2 Release Date : नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज 'स्क्विड गेम 2' की रिलीज डेट का एलान हो गया है. साथ ही सीरीज के डायरेक्टर ने 'स्क्विड गेम 3' का एलान कर यह बताया है कि कब तक रिलीज होगी. यहां देखें 'स्क्विड गेम 2' का टीजर

Squid Game Season 2 Release Date
'स्क्विड गेम 2' की रिलीज डेट (IMAGE- Netflix (Youtube- Screen Grab))
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 1, 2024, 10:23 AM IST

मुंबई : लंबे इंतजार के बाद अब 'स्क्विड गेम 2' की रिलीज डेट का एलान हो गया है. 'स्क्विड गेम' (2021) एक कोरियन ड्रामा सीरीज है, जो देशभर में पॉपुलर है. अब पूरे तीन साल बाद इसका दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है. म 'स्क्विड गेम 2' के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स पर सीरीज की रिलीज डेट का एलान कर इसका एक टीजर भी शेयर किया है. वहीं, मेकर्स ने सीरीज के फाइनल यानि तीसरे सीजन की भी पुष्टि कर दी है.

कब रिलीज होगी 'स्क्विड गेम 2'?

बता दें, 'स्क्विड गेम 2' की रिलीज डेट से पहले बात करतें हैं इसके टीजर की, जो देखने में एकदम खतरनाक है. टीजर में कंटेस्टेंट्स का ग्रुप एक डेडली गेम खेलता दिख रहा है. वहीं, रेड और ब्लैक क्लैड वर्कर्स खड़े हुए हैं और रनिंग ट्रैक पर मरने वालों को देख रहे हैं, सीरीज 2 को आने में पूरे तीन साल लगे हैं, क्या आप इसके लिए तैयार हैं? टीजर में हेड ने पूछा है.

'स्क्विड गेम 2' में पॉपुलर ली जंुग जे के कैरेक्टर सियोंग जी हुन पर भी फोकस करेगें, जो इस डेडली गेम के पीछे के लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है. सियोंग जी हुन अकेले इन राक्षसों से मुकाबला करने वाले हैं. वह सीरीज के फाइनल पार्ट में भी दिखेंगे.

ली जुंग जी के अलावा सीजन 2 में ली ब्यूंग हुं, वी हा जुन और गोंग यू भी लौट रहे हैं. वहीं, सीरीज 2 में नए चेहरे भी नजर आएंगे, इसमें यिम सी वॉन, कैंग हां न्यूल, पार्क क्यू यंग, ली जन युक, पार्क संग हूं, यांग डॉंग ग्यूं, कैंग ऐ सीम, ली डेविड, चोई स्यूंग ह्यूं, रो जी वॉन, जो यू री और वॉन जी एन का नाम शामिल हैं.

'स्क्विड गेम 2' के डायरेक्टर ह्वैंग डॉन्ग ह्यूक ने कहा, लगभग तीन साल हो चुके हैं, मैं 'स्क्विड गेम 2' की रिलीज डेट का एलान कर काफी एक्साइटेड हूं और सीजन 3 भी आ रहा है, जो कि फाइनल सीजन है. 'स्क्विड गेम 3' अगले साल आ रही है. बता दें, 'स्क्विड गेम 2' 26 दिसंबर यानि क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. बता दें, 'स्क्विड गेम' से ली जुंग जी और ह्वैंग डॉन्ग दोनों ने एमी अवार्ड जीता है.

ये भी पढे़ं :

'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' सीजन 2 का एलान, नेटफ्लिक्स पर फिर धमाका करने आ रहे संजय लीला भंसाली - Heeramandi Season 2


नेटफ्लिक्स की 'राणा नायडू' सीजन 2 की शूटिंग शुरू, अर्जुन रामपाल की हुई एक्शन मोड में एंट्री, देखें वीडियो - Rana Naidu Season 2 Filming


मुंबई : लंबे इंतजार के बाद अब 'स्क्विड गेम 2' की रिलीज डेट का एलान हो गया है. 'स्क्विड गेम' (2021) एक कोरियन ड्रामा सीरीज है, जो देशभर में पॉपुलर है. अब पूरे तीन साल बाद इसका दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है. म 'स्क्विड गेम 2' के मेकर्स ने नेटफ्लिक्स पर सीरीज की रिलीज डेट का एलान कर इसका एक टीजर भी शेयर किया है. वहीं, मेकर्स ने सीरीज के फाइनल यानि तीसरे सीजन की भी पुष्टि कर दी है.

कब रिलीज होगी 'स्क्विड गेम 2'?

बता दें, 'स्क्विड गेम 2' की रिलीज डेट से पहले बात करतें हैं इसके टीजर की, जो देखने में एकदम खतरनाक है. टीजर में कंटेस्टेंट्स का ग्रुप एक डेडली गेम खेलता दिख रहा है. वहीं, रेड और ब्लैक क्लैड वर्कर्स खड़े हुए हैं और रनिंग ट्रैक पर मरने वालों को देख रहे हैं, सीरीज 2 को आने में पूरे तीन साल लगे हैं, क्या आप इसके लिए तैयार हैं? टीजर में हेड ने पूछा है.

'स्क्विड गेम 2' में पॉपुलर ली जंुग जे के कैरेक्टर सियोंग जी हुन पर भी फोकस करेगें, जो इस डेडली गेम के पीछे के लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है. सियोंग जी हुन अकेले इन राक्षसों से मुकाबला करने वाले हैं. वह सीरीज के फाइनल पार्ट में भी दिखेंगे.

ली जुंग जी के अलावा सीजन 2 में ली ब्यूंग हुं, वी हा जुन और गोंग यू भी लौट रहे हैं. वहीं, सीरीज 2 में नए चेहरे भी नजर आएंगे, इसमें यिम सी वॉन, कैंग हां न्यूल, पार्क क्यू यंग, ली जन युक, पार्क संग हूं, यांग डॉंग ग्यूं, कैंग ऐ सीम, ली डेविड, चोई स्यूंग ह्यूं, रो जी वॉन, जो यू री और वॉन जी एन का नाम शामिल हैं.

'स्क्विड गेम 2' के डायरेक्टर ह्वैंग डॉन्ग ह्यूक ने कहा, लगभग तीन साल हो चुके हैं, मैं 'स्क्विड गेम 2' की रिलीज डेट का एलान कर काफी एक्साइटेड हूं और सीजन 3 भी आ रहा है, जो कि फाइनल सीजन है. 'स्क्विड गेम 3' अगले साल आ रही है. बता दें, 'स्क्विड गेम 2' 26 दिसंबर यानि क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. बता दें, 'स्क्विड गेम' से ली जुंग जी और ह्वैंग डॉन्ग दोनों ने एमी अवार्ड जीता है.

ये भी पढे़ं :

'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' सीजन 2 का एलान, नेटफ्लिक्स पर फिर धमाका करने आ रहे संजय लीला भंसाली - Heeramandi Season 2


नेटफ्लिक्स की 'राणा नायडू' सीजन 2 की शूटिंग शुरू, अर्जुन रामपाल की हुई एक्शन मोड में एंट्री, देखें वीडियो - Rana Naidu Season 2 Filming


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.