मुंबई: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2024 में एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जवान' में उनके प्रदर्शन के लिए 'बेस्ट एक्ट्रेस' का अवॉर्ड मिला है. यह खास अवॉर्ड को नयनतारा के हीरो और बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने उन्हें प्रदान किया है.
शाहरुख द्वारा अपने 'जवान' को-स्टार को अवॉर्ड देते हुए कई क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. क्लिप में, शाहरुख खान को नयनतारा का स्वागत करते हुए देखा जा सकता है. 'पठान' एक्टर को स्टेज पर 'चलेया' गाने के स्टेप्स करते हुए भी देखा गया.
एसआरके को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2024 में 'जवान' में उनके प्रदर्शन के लिए 'बेस्ट एक्टर' का पुरस्कार मिला. फिल्म में, 'चक दे इंडिया' एक्टर को डबल रोल में देखा गया था, हालांकि नयनतारा ने एक पुलिस और एसआरके की लेडी लव की भूमिका निभाई थी. पिछले साल 7 सितंबर को रिलीज हुई 'जवान' निर्देशक एटली के साथ शाहरुख का पहला सहयोग था. दीपिका पादुकोण, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, लहर खान, गिरिजा ओक और संजीता भट्टाचार्य इस फिल्म में शानदार कलाकार हैं, जो उनके साउथ निर्देशक एटली की पहली बॉलीवुड निर्देशित फिल्म है.
'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता को फिर से परिभाषित किया है, अपनी एंटरटेनिंग स्टोरी और दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है, और साथ ही रिकॉर्ड बुक को फिर से लिखा है. फिल्म की सफलता के लिए अपना उत्साह साझा करते हुए, शाहरुख ने पहले कहा था, "यह एक सेलिब्रेशन है. हमें शायद ही कभी एक फिल्म के साथ सालों तक रहने का मौका मिलता है. कोविड और समय की कमी के कारण जवान पर काम चार साल से चल रहा है. इस फिल्म में बहुत सारे लोग शामिल थे, खासकर साउथ के लोग जो मुंबई आकर बस गए और पिछले चार साल से मुंबई में रह रहे हैं. इस फिल्म के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, जो अब तक का सबसे कठिन काम है.'