मुंबई: बीती रात महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के यहां गणेश चतुर्थी उत्सव आयोजित हुआ जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए. न्यूली वेड सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल, दिशा पटानी, शिल्पा शेट्टी समेत कई सितारों ने गणेश उत्सव में चार चांद लगाए. सभी सितारे अपने अनोखे अंदाज में और बेमिसाल स्टाइल के साथ एथनिक वियर ड्रेस कोड में आए. जिसकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल है.
शिल्पा शेट्टी-दिशा पटानी के लुक ने जीता दिल
जब बात साड़ी कलेक्शन की आती है तो शिल्पा शेट्टी का कलेक्शन हमेशा इस लिस्ट में सबसे ऊपर रहेगा, और उनका हालिया साड़ी लुक भी अलग था. उन्होंने एक चटक पिंक और हरे रंग की धारीदार साड़ी पहनी थी जो बेहद खूबसूरत थी. यह साड़ी उनके ऊपर काफी जंच रही थी. उन्होंने इसे सुंदर नेकलाइन वाले फिटेड हाफ स्लीव ब्लाउज के साथ पहना था. वहीं दूसरी ओर दिशा पटानी का हर लुक लाइमलाइट लूटने में कामयाब रहता है. इस बार उन्होंने ब्लैक साड़ी में गणेश उत्सव में चार चांद लगा दिए.
सोनाक्षी जहीर ने चुराई लाइमलाइट
अनारकली सूट में मृणाल ठाकुर जितना कमाल कोई नहीं कर सकता. मृणाल के इस सूट की कीमत 32,500 रुपये है. इनके अलावा दिव्या खोसला कुमार ने भी उत्सव में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई उन्होंने रेड साड़ी में फैंस का दिल जीता. न्यूली वेड सोनाक्षी सिन्हा का एथनिक लुक भी कोई कम नहीं था. मृणाल ठाकुर की तरह ही, उन्होंने भी एक बेहतरीन व्हाईट कलर का अनारकली सेट चुना जिसमें वे वाकई काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं हसबैंड जहीर ने कैजुअल शर्ट और पैंट पहना.
हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान गणेश चतुर्थी मनाने के लिए मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास पर पहुंचे. सलमान के साथ उनकी बहन अर्पिता खान भी थीं. शिंदे ने रविवार, 15 सितंबर को इंस्टाग्राम पर सुपरस्टार के साथ गणेश पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. एकनाथ शिंदे ने सलमान को फूलों का गुलदस्ता और एक रंगीन शॉल भेंट की. अर्पिता को भी गुलदस्ता और शॉल भेंट की गई.