मुंबई: 23 जून को मुंबई में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी करने की अफवाहों के बीच सोनाक्षी सिन्हा फिलहाल सुर्खियां बटोर रही हैं. वहीं ज्यादातर लोग जहीर के बारे में जानने के लिए भी एक्साइटेड हैं. अब हाल ही में उनके पिता के बारे में खबर सामने आई है कि एक समय था जब उन्होंने सोनाक्षी के कोस्टार सलमान खान को लोन दिया था. आइए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है.
इकबाल रतनसी ने सलमान को दिया था लोन
इकबाल रतनसी ने फरवरी 2016 में एक और कंपनी फिल्म टूल्स, लाइट्स एंड ग्रिप शुरू की. यह कंपनी बॉलीवुड को लाइटिंग उपकरण सप्लाई करती है. कोविड-19 के दौरान उन्होंने एक और कंपनी की नींव रखी जिसका नाम जहीरो मीडिया एंड इंटरनेट प्राइवेट लिमिटेड है. इकबाल रतनसी का बॉलीवुड से भी कनेक्शन है. वह बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बहुत करीबी और अच्छे दोस्त हैं. जो अच्छे और बुरे समय में उनके साथ खड़े रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इकबाल रतनसी ने 80 के दशक में सलमान की फाइनेंशियली मदद भी की थी. कथित तौर पर सलमान खान ने खुद 2018 में एक ट्विटर (अब एक्स) पोस्ट में बताया था. सलमान ने लिखा, 'इकबाल रतनसी मेरे प्राइवेट बैंक की तरह काम करते थे. आज भी मुझ पर उनसे 2011 रुपये का कर्ज है. भगवान का शुक्र है कि आज तक उन्होंने उधार का ब्याज नहीं मांगा है.
कौन हैं जहीर इकबाल
आपको बता दें कि जहीर इकबाल, जिनका जन्म दिसंबर 1988 में हुआ था, एक इंडियन एक्टर हैं. जिन्होंने 2019 में प्रनूतन बहल के साथ 'नोटबुक' से करियर की शुरुआत की. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पूरी की. उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं जबकि उनकी बहन सनम रतनसी एक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट और कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं. जहीर इकबाल की पिछली रिलीज 2022 में 'डबल एक्सएल' थी जिसमें सोनाक्षी और हुमा कुरैशी लीड रोल में थीं.