मुंबई: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस से लाइक्स और कमेंट्स लेने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं. एक्ट्रेस अभी कभी व्यस्त हैं और अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. प्रमोशन में व्यस्त एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लगातार फैंस के साथ एक से बढ़कर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर कर रही हैं. इस दबंग स्टार ने ग्रीन आउटफिट में अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा संजय लीला भंसाली की ओटीटी डेब्यू 'हीरामंडी' में 'फरीदन' का किरदार निभा रही हैं. फैंस सोनाक्षी की फैशन और स्टाइल को काफी पसंद करते हैं और अक्सर उनकी पोस्ट पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स ठोंकते नजर आते हैं. सोनाक्षी सिन्हा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 27.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. शेयर्ड लेटेस्ट तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का साटन ब्लाउज पहन रखा है, जिस पर कढ़ाई का काम किया हुआ है. ब्लाउज को मैचिंग स्कर्ट के साथ पेयर किया गया है. मेकअप में सोनाक्षी पूरी तरह से अट्रैक्टिव लग रही हैं. फोटोज में ब्राइट भूरे होंठ, काजल लगी आंखें और हाइलाइट किया हुआ चेहरा खिल रहा है.
एक्ट्रेस ने बालों को सॉफ्ट कर्ल में स्टाइल किया गया है और ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स और चूड़ियों के साथ लुक को पूरा किया है. तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में सोनाक्षी ने वेब शो में अपने किरदार 'फरीदन' को संकेत देते हुए कहा 'अगर 'ग्रीन विथ एनवी' वाक्यांश होता... तो यह फरीदन हीरामंडी प्रमोशन होता'. वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा के साथ मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख भी अहम रोल में हैं. 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' का प्रीमियर जल्द ही नेटफ्लिक्स पर होगा. इस बीच सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन एंटरटेनर 'बड़े मियां छोटे मियां' में भी नजर आएंगी.