मुंबई: सोशलाइट नताशा पूनावाला ने बीते शनिवार की रात मुंबई में ग्रैंड वेलकम पार्टी रखी. यह पार्टी जोनस ब्रदर्स के लिए थी. इस पार्टी में निक जोन अपने दोनों भाइयों केविन जो के साथ पहुंचे थे. इनके पार्टी में अपने पति संग माधुरी दीक्षित, आनंद आहूजा संग सोनम कपूर समेत कई सेलेब्स पहुंचे.
निक जोनस को बीते शनिवार को केविन और जो के साथ नताशा के घर के बाहर स्पॉट किया गया. निक ने लाइट येलो कलर के प्रिंटेड बेज को-ऑर्ड सेट पहना था. उन्होंने व्हाइट शूज के कैरी किया था. जबकि जो ने डेनिम-ऑन-डेनिम लुक चुना. केविन ने जैकेट और ब्लू जींस के साथ इसे कैज़ुअल रखा.
जोनस ब्रदर्स के अलावा अन्य मेहमान की बात करें तो सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ ब्लैक आउटफिट पहनकर पहुंची थीं. जबकि माधुरी दीक्षित ने गोल्डन डिटेल्स वाला ब्लैक सूट पहना था. वह अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ पहुंचीं.
भूमि पेडनेकर पिंक शर्ट और ब्लैक स्कर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस पार्टी में मलाइका अरोड़ भी पहुंची थी. मलायका अरोड़ा ने गोल्डन हाई हील्स के साथ ब्लू डेनिस में महफिल लूट ली. सोशल मीडिया स्टार ओरी (ओरहान अवत्रामानी) के साथ सुजैन खान, हुमा कुरेशी, अदिति राव हैदरी, उनके बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ, ईशान खट्टर और अन्य भी अतिथि सूची का हिस्सा थे.