ETV Bharat / entertainment

'सिंघम अगेन' Vs 'भूल भुलैया 3': बॉक्स ऑफिस पर कोई भी मारे बाजी, शाहरुख खान को होगा सबसे बड़ा फायदा - SINGHAM AGAIN VS BHOOL BHULAIYAA 3

'सिंघम अगेन' Vs 'भूल भुलैया 3' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई से शाहरुख खान को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है. जानिए कैसे.

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Day 1 Prediction
'सिंघम अगेन' Vs 'भूल भुलैया 3' (Movie Poster/IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 30, 2024, 1:26 PM IST

हैदराबाद: इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' दो अलग-अलग जोनर की फिल्में रिलीज के लिए तैयार खड़ी हैं. एडवांस बुकिंग में कभी 'भूल भुलैया 3' तो कभी 'सिंघम अगेन' बाजी मार रही है. अब सिनेप्रेमियों की नजर दोनों ही फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन पर टिकी हुई हैं. बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' या 'भूल भुलैया 3' कौन बाजी मारेगी इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, लेकिन 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' भले ही कितना ही कमाए, लेकिन क्या आपको पता है, इसमें सबसे ज्यादा किसका फायदा होने वाला है. चलिए हम बताते हैं.

दिवाली पर नोट छापेंगे शाहरुख खान

बता दें, रेड चिलीज ने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' के लिए वीएफएक्स, कलर ग्रेडिंग और अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' का कलर ग्रेडिंग का काम संभाला है. इससे साबित होता है कि शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस को इन फिल्मों की कमाई से बढ़ा फायदा मिलने वाला है. बता दें, हाल ही में रेड चिलीज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें लिखा था, 'इन तीन दिनों में डबल धमाका लोड हो रहा है, इस दिवाली, असली पटाखे तो हमारे पास है, ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि इस दिवाली शाहरुख खान भी मोटी कमाई करने वाले हैं.

जानकर हैरानी होगी कि 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के वीएएक्स, प्रोडक्शन, पोस्ट प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन जैसे काम में शाहरुख खान के फिल्म प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने मदद की है. 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' की कमाई से अलग अब शाहरुख खान फिर दिवाली के मौके बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाने जा रहे हैं.

'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन

कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर हॉरर फिल्म 'भूल भुलैया 3' दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. 'भूल भुलैया 3' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 से 25 करोड़ रुपये का बिजनेस करने जा रही है. वहीं, 'सिंघम 3' पहले दिन 'भूल भुलैया 3' से ज्यादा 25 से 30 करोड़ रुपये कमा सकती है, लेकिन इन दोनों फिल्मों की कमाई से शाहरुख खान को बड़ा फायदा होने जा रहा है.

रेड चिलीज के बारे में

फिल्म प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज को शाहरुख खान ने साल 2002 में खोला था. रेड चिलीज के तहत कई फिल्में बनी हैं, जिसमें चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यूर और रईस जैसी हिट फिल्में भी शामिल हैं. बता दें, रेड चिलीज पोस्ट प्रोडक्शन सर्विस प्रदान करता है, जिसमें वीएएक्स, साउंड डिजाइन, एडिटिंग और कलर ग्रेडिंग शामिल हैं.

ये भी पढे़ं :

इस हफ्ते OTT पर सबसे ज्यादा देखीं गई ये फिल्में, सीरीज और टीवी शोज, टॉप पर है ये फिल्म

सिंघम अगेन Vs भूल भुलैया 3: एडवांस बुकिंग में अजय की फिल्म से आगे निकली कार्तिक की मूवी, की इतनी कमाई

'सिंघम अगेन' ने तोड़ा सभी हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड, इन देशों में 197 स्क्रीन पर रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म

हैदराबाद: इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' दो अलग-अलग जोनर की फिल्में रिलीज के लिए तैयार खड़ी हैं. एडवांस बुकिंग में कभी 'भूल भुलैया 3' तो कभी 'सिंघम अगेन' बाजी मार रही है. अब सिनेप्रेमियों की नजर दोनों ही फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन पर टिकी हुई हैं. बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' या 'भूल भुलैया 3' कौन बाजी मारेगी इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, लेकिन 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' भले ही कितना ही कमाए, लेकिन क्या आपको पता है, इसमें सबसे ज्यादा किसका फायदा होने वाला है. चलिए हम बताते हैं.

दिवाली पर नोट छापेंगे शाहरुख खान

बता दें, रेड चिलीज ने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' के लिए वीएफएक्स, कलर ग्रेडिंग और अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' का कलर ग्रेडिंग का काम संभाला है. इससे साबित होता है कि शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस को इन फिल्मों की कमाई से बढ़ा फायदा मिलने वाला है. बता दें, हाल ही में रेड चिलीज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें लिखा था, 'इन तीन दिनों में डबल धमाका लोड हो रहा है, इस दिवाली, असली पटाखे तो हमारे पास है, ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि इस दिवाली शाहरुख खान भी मोटी कमाई करने वाले हैं.

जानकर हैरानी होगी कि 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के वीएएक्स, प्रोडक्शन, पोस्ट प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन जैसे काम में शाहरुख खान के फिल्म प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने मदद की है. 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' की कमाई से अलग अब शाहरुख खान फिर दिवाली के मौके बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाने जा रहे हैं.

'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन

कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित स्टारर हॉरर फिल्म 'भूल भुलैया 3' दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. 'भूल भुलैया 3' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 से 25 करोड़ रुपये का बिजनेस करने जा रही है. वहीं, 'सिंघम 3' पहले दिन 'भूल भुलैया 3' से ज्यादा 25 से 30 करोड़ रुपये कमा सकती है, लेकिन इन दोनों फिल्मों की कमाई से शाहरुख खान को बड़ा फायदा होने जा रहा है.

रेड चिलीज के बारे में

फिल्म प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज को शाहरुख खान ने साल 2002 में खोला था. रेड चिलीज के तहत कई फिल्में बनी हैं, जिसमें चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यूर और रईस जैसी हिट फिल्में भी शामिल हैं. बता दें, रेड चिलीज पोस्ट प्रोडक्शन सर्विस प्रदान करता है, जिसमें वीएएक्स, साउंड डिजाइन, एडिटिंग और कलर ग्रेडिंग शामिल हैं.

ये भी पढे़ं :

इस हफ्ते OTT पर सबसे ज्यादा देखीं गई ये फिल्में, सीरीज और टीवी शोज, टॉप पर है ये फिल्म

सिंघम अगेन Vs भूल भुलैया 3: एडवांस बुकिंग में अजय की फिल्म से आगे निकली कार्तिक की मूवी, की इतनी कमाई

'सिंघम अगेन' ने तोड़ा सभी हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड, इन देशों में 197 स्क्रीन पर रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.