मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर हैं, उनकी एक्टिंग के लाखों लोग दीवाने हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और फैंस सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बीच एक्टर ने गुरुवार को एक थ्रोबैक फोटो शेयर की. इस फोटो में सिद्धार्थ, फुटबॉल लीजेंड डेविड बेकहम और अपनी पत्नी कियारा आडवाणी के साथ नजर आ रहे हैं. यह फोटो पिछले साल के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान क्लिक की गई थी.
सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर सेल्फी पोस्ट की, जिसमें सिद्धार्थ व्हाईट टीशर्ट और ब्लैक कैप में नजर आ रहे हैं. कियारा भी व्हाईट टॉप और डेनिम ब्लू कलर की कैप में दिख रही हैं. वहीं डेविड बेकहम ब्लैक सूट और बेज कलर की टीशर्ट में हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा, 'यह तस्वीर मुंबई में 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की याद दिलाती है, जहां भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की थी. फुटबॉल के लीजेंड डेविड बेकहम और मेरी चीयर पार्टनर कियारा आडवाणी के साथ चीयर करते हुए बहुत शानदार टाइम स्पेंड किया. इस महीने की शुरुआत में, सिद्धार्थ और कियारा लंदन में विंबलडन 2024 का क्वार्टर फाइनल देखने भी पहुंचे थे.
सिद्धार्थ-कियारा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ पिछली बार एक्शन थ्रिलर सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आए थे. जिसमें उनके साथ शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और विवेक ओबेरॉय ने स्क्रीन शेयर की है. वहीं कियारा पिछली बार कार्तिक आर्यन के साथ सत्यप्रेम की कथा में नजर आई थीं. उनकी आने वाली फिल्मों में गेम चेंजर, डॉन 3 जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं.