मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, बॉलीवुड के हॉट कपल्स में से एक है. यह कपल जब भी कैमरे के सामने आते हैं, छा जाता है. हाल ही में कपल को एक रिजॉर्ट के ओपनिंग में देखा गया था. आज, 12 फरवरी को सिद्धार्थ ने उस खास इवेंट से अपनी ब्यूटीफुल वाइफ के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कपल काफी अच्छे लग रहे हैं.
फेस्टिवल हो या फिर फिल्म का प्रमोशन या खास इवेंट, सिद्धार्थ मल्होत्रा सोशल मीडिया पर अक्सर अपने खास पलों की तस्वीरें साझा करते रहते हैं. इस कड़ी में एक्टर ने सोमवार देर रात को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की सीरीज पोस्ट की है, जिसमें उनके साथ उनकी वाइफ-एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को साथा करते हुए सिद्धार्थ ने कैप्शन में स्माइली फेस के साथ लिखा है, 'हर जगह एक साथ, केवल और केवल मेरे साथ'.
पहली तस्वीर में सिद्धार्थ और कियारा को एक साथ देखा जा सकता है. अगली तस्वीरों में सिद्धार्थ को सोलो पोज देते हुए देखा जा सकता है. वहीं, एक तस्वीर में लवबर्ड एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. आखिरी तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ को एक-दूसरे की आंखों में आंखें डाले देखा जा सकता है.
इवेंट के लिए कपल ने ब्लैक आउटफिट को चुना था. सिद्धार्थ ने अपने ब्लैक आउटफिट को व्हाइट शर्ट और और ऑरेंज ब्लेजर के साथ हाइलाइट किया है. सूट सेट में सिद्धार्थ काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं, कियारा के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहन रखा था. एक खूबसूरत नेकपीस, स्मोकी आई, ग्लोइंग मेकअप और ग्लॉसी लिप कलर से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था. 'शेरशाह' कपल एक साथ काफी अच्छे लग रहे थें.