मुंबई: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फाइटर' रिलीज से बस कुछ घंटों की दूरी पर है. फिल्म आज (25 जनवरी) रिलीज को तैयार है. इस बीच फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटेड डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बॉलीवुड में अपनी फिटनेस को लेकर ए-लिस्टर्स में शामिल ऋतिक और दीपिका को लेकर बात की और इस दौरान उन्होंने खुलासा कर बताया कि उन्होंने किस तरह से फिल्म में एब्स फ्लॉन्ट करने के लिए दोनों लीड एक्टर्स को मनाया है.
'फाइटर' की प्रमोशन को लेकर व्यस्त चल रहे निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने मीडिया से बात की और उन्होंने इस बारे में बताा कि कैसे उन्होंने ऋतिक और दीपिका को अपनी सुडौल काया दिखाने के लिए मनाया. जब निर्देशक से पूछा गया कि 'पठान' के गाने 'झूमे जो पठान' में शाहरुख खान अपने एब्स दिखाने से हिचक रहे थे, तो क्या दीपिका और ऋतिक के साथ भी ऐसा ही है? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें मनाना आसान नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो यह उनके आत्मविश्वास की वजह से हो सका है.
फाइटर निर्देशक ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. बस इसे 48 फ्रेम पर रोल करें और उन्हें चलने दें और साथ में अच्छी म्यूजिक डाल दें. उन्होंने बहुत मेहनत की है, इस तरह दिखना आसान नहीं है और मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत प्रयास किया है. दीपिका को भी पता है कि किस तरह से बेहतरीन और परफेक्ट काम करना है. सिद्धार्थ ने कहा कि अनिल कपूर भी फिट दिखने के लिए बहुत प्रयास करते हैं. आप बताइए क्या वह 42 के दिखते हैं? क्या कोई कह सकता है कि वह 42 साल के हैं?. फिल्म आज 25 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरने के लिए तैयार है.