ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'चंदू चैंपियन' में इस धांसू स्टार का है दबंग कॉप कैमियो, सामने आया वीडियो - Cop Cameo in Chandu Champion - COP CAMEO IN CHANDU CHAMPION

Cop Cameo in Chandu Champion : कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन में इस शानदार एक्टर ने एक इंस्पेक्टर का कैमियो किया है. सामने आया वीडियो.

Shreyas Talpade
चंदू चैंपियन (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 15, 2024, 10:36 AM IST

हैदराबाद : कार्तिक आर्यन स्टारर स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म चंदू चैंपियन बीती 14 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हो चुकी है. फिल्म को ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है और दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स ने भी फिल्म को शानदार बताया है. वहीं फिल्म में एक्टर श्रेयस तलपड़े का शानदार और दबंग कैमियो है. श्रेयस तलपड़े ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है और फिल्म से अपने कैमियो का खुलासा किया है.

श्रेयस तलपड़े का रॉकिंग कैमियो

श्रेयस तलपड़े ने आज 15 जून को अपने पोस्ट में लिखा है, चंदू चैंपियन में इंस्पेक्टर सचिन कांबले का किरदार किया और फिल्म में यह कैमियो मेरे लिए किसी बड़े सम्मान से कम नहीं है, जब कबीर खान भाई ने मुझे स्टोरी सुनाई, मैं चौंका और थोड़ा दुख भी हुआ कि इतने महान इंसान को हम लोग कैसे नहीं जानते हैं, इसलिए मेरे पास ना कहने का कोई सवाल ही नहीं था'.

श्रेयस तलपड़े ने आगे कहा, मुझे कांबले जैसे काबिल इंसान का रोल देने के लिए कबीर भाई का थैंक्स, और कास्टिंग छाबरा को भी धन्यवाद कि इस रोल के लिए मुझे चुना, कभी-कभी मैं सोचता हूं कि आपके मन में मेरा नाम कैसे आया लेकिन आप बढ़ियां और मेरा प्यार.

कार्तिक आर्यन की तारीफ

अपने इस पोस्ट में श्रेयस तलपड़े ने कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ भी की है. श्रेयस तलपड़े ने लिखा है, कार्तिक तुम एक चैंपियन हो, चंदू के शानदार रोल के लिए बधाई हो, आपने शानदार काम दिखाया और किसी भी तरह के चैलेंज के आगे झुके नहीं, आपको और भी ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्में मिलें.

ये भी पढे़ं :

'चंदू चैंपियन' X रिव्यू, कार्तिक आर्यन की फिल्म देख दर्शक संग बोले सुनील शेट्टी- शानदार, जानदार, जबरदस्त - Chandu Champion X Review


'चंदू चैंपियन' को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, भावुक हो डायरेक्टर कबीर खान के गले लगे कार्तिक आर्यन, देखें वीडियो - Chandu Champion


हैदराबाद : कार्तिक आर्यन स्टारर स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म चंदू चैंपियन बीती 14 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हो चुकी है. फिल्म को ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है और दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स ने भी फिल्म को शानदार बताया है. वहीं फिल्म में एक्टर श्रेयस तलपड़े का शानदार और दबंग कैमियो है. श्रेयस तलपड़े ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है और फिल्म से अपने कैमियो का खुलासा किया है.

श्रेयस तलपड़े का रॉकिंग कैमियो

श्रेयस तलपड़े ने आज 15 जून को अपने पोस्ट में लिखा है, चंदू चैंपियन में इंस्पेक्टर सचिन कांबले का किरदार किया और फिल्म में यह कैमियो मेरे लिए किसी बड़े सम्मान से कम नहीं है, जब कबीर खान भाई ने मुझे स्टोरी सुनाई, मैं चौंका और थोड़ा दुख भी हुआ कि इतने महान इंसान को हम लोग कैसे नहीं जानते हैं, इसलिए मेरे पास ना कहने का कोई सवाल ही नहीं था'.

श्रेयस तलपड़े ने आगे कहा, मुझे कांबले जैसे काबिल इंसान का रोल देने के लिए कबीर भाई का थैंक्स, और कास्टिंग छाबरा को भी धन्यवाद कि इस रोल के लिए मुझे चुना, कभी-कभी मैं सोचता हूं कि आपके मन में मेरा नाम कैसे आया लेकिन आप बढ़ियां और मेरा प्यार.

कार्तिक आर्यन की तारीफ

अपने इस पोस्ट में श्रेयस तलपड़े ने कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ भी की है. श्रेयस तलपड़े ने लिखा है, कार्तिक तुम एक चैंपियन हो, चंदू के शानदार रोल के लिए बधाई हो, आपने शानदार काम दिखाया और किसी भी तरह के चैलेंज के आगे झुके नहीं, आपको और भी ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्में मिलें.

ये भी पढे़ं :

'चंदू चैंपियन' X रिव्यू, कार्तिक आर्यन की फिल्म देख दर्शक संग बोले सुनील शेट्टी- शानदार, जानदार, जबरदस्त - Chandu Champion X Review


'चंदू चैंपियन' को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, भावुक हो डायरेक्टर कबीर खान के गले लगे कार्तिक आर्यन, देखें वीडियो - Chandu Champion


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.