हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर ने सऊदी अरब में आयोजित रेड सी फिल्म फेस्टिवल में अपने खूबसूरत अपीयरेंस से महफिल लूट ली. इस दौरान दोनों स्टार हॉलीवुड सितारों के साथ पोज देते हुए दिखें. रेड सी फिल्म फेस्टिवल से इन सितारों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
बीते दिन जेद्दा रेड सी फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना श्रद्धा कपूर और कूल बॉय रणबीर कपूर शामिल हुए. दोनों ने सितारों ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
Two of the current biggest superstars were invited to the Red Sea Film Festival.#ShraddhaKapoor and #RanbirKapoor are rocking big time!
— PitchAndPopcorn (@RajnilSarma99) December 10, 2024
Rest all are chai cum paani in Bollywood. pic.twitter.com/nwVzLXt5DI
'स्पाइडर-मैन' और 'स्त्री' की क्रॉसओवर फोटो
इस ग्रैंड इवेंट में श्रद्धा कपूर मल्टी कलर के शिमरी वन ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आई. उन्होंने अपने लाइट कर्ली बालों को खुला छोड़ दिया था. नो एक्सेसरीज और पिच लिप कलर से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया.
वहीं, स्पाइडर मैन स्टार एंड्रयू गारफील्ड आइवरी सूट, चेक शर्ट और टाई पहने रेड कार्पेट पर पहुंचे. दोनों ने हाथ मिलाया और साथ में फोटो के लिए पोज देने से पहले कुछ बातचीत की. स्पाइडर-मैन और स्त्री की क्रॉसओवर वाली इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
Shraddha Kapoor at the Red Sea International film festival 2024 in Jeddah ✨🥰#Shraddha #ShraddhaKapoor pic.twitter.com/OkKyVmunX0
— WV - Media (@wvmediaa) December 10, 2024
रणबीर और ओलिविया वाइल्ड
इससे पहले सोशल मीडिया पर रेड सी फिल्म फेस्टिवल से रणबीर कपूर की तस्वीरें सामने आई थी. एनिमल स्टार रेड कलर के एथनिक सूट और ब्लैक कलर के सनग्लासेस में नजर आए. रेड कार्पेट पर पहुंचने से पहले रणबीर ने फैंस के साथ सेल्फी क्लिक कराई. इसके बाद वह रेड कार्पेट पर पैपराजी को पोज देने पहुंचे.
Ranbir Kapoor, Olivia Wilde at the 4th edition of the Red Sea International Film Festival#OliviaWilde #RanbirKapoor pic.twitter.com/E4bkl8Kwh8
— Celebrity Updates🧢 (@Shanznew) December 8, 2024
इस बीच हॉलीवुड एक्ट्रेस ओलिविया वाइल्ड उनसे मिलने रेड कार्पेट पर आई और हाथ मिलाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने एक साथ कैमरे के लिए पोज दिए. रेड सी फिल्म फेस्टिवल में श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर के अलावा आमिर खान भी शामिल थे. पीके स्टार को ऑनोरिस अवार्ड से सम्मानित किया गया था.