मुंबई: 58वें ज्ञानपीठ पुरुस्कारों की घोषणा हाल ही में हुई जिसमें फेमस उर्दू कवि गुलजार को प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ अवॉर्ड से नवाजा गया. जिसके लिए ग्रैमी विनर म्यूशियन शंकर महादेवन ने उन्हें बधाई दी है. शंकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गुलजार के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें इस प्रेस्टिजियस अवॉर्ड मिलने पर स्पेशल नोट लिखते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, 'प्रेस्टिजियस ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित होने पर मेरे प्रिय और महान गुलजार साहब को हार्दिक बधाई, मैं अपने आप को काफी लकी मानती हूं क्योंकि मैंने आपके साथ काफी सुंदर और क्रिएटिव पल बिताए हैं, लव यू सर'.
खूबसूरत तस्वीर शेयर कर दी बधाई
म्यूजिशयन शंकर महादेवन ने गुलजार के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों एक दूसरे की तरफ देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए महादेवन ने गुलजार के लिए स्पेशल नोट भी लिखा. शंकर की इस पोस्ट पर फैंस ने गुलजार को खूब बधाई दी. एक फैन ने कमेंट किया, 'दो महारथी एक साथ, दोनों को नमन एक को ग्रैमी और एक को ज्ञानपीठ मिलने पर बहुत शुभकामनाएं'. गीतकार गुलजार को ज्ञानपीठ से पहले 2002 में साहित्य अकादमी अवॉर्ड, 2004 में पद्म भूषण अवॉर्ड, 2010 में ग्रैमी अवॉर्ड, 2013 में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड और पांच बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
शंकर महादेवन को मिला ग्रैमी
म्यूजियन शंकर महादेवन को भी हाल ही में प्रेस्टिजियस ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया. 66 वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में इस बार भारतीय गीतकारों का जलवा रहा, शंकर महादेवन, तबला वादक जाकिर हुसैन और सेल्वागणेश को इस प्रेस्टिजियस अवॉर्ड से नवाजा गया.