मुंबई: अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग की चर्चा अभी तक हो रही है. बीती 1 से 3 मार्च तक चले इस मेगा इवेंट में बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने शिरकत की थी. देसी स्टार्स के साथ-साथ विदेशी स्टार्स ने भी अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज में अपनी परफॉर्मेंस खूब धमाका किया था. इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें से एक शाहरुख खान की पॉप आइकॉन रिहाना के साथ तस्वीर आई है. इस तस्वीर में रिहाना ने शाहरुख खान के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इन तस्वीरों को ओरी (ओरहान आवतरमानी) ने शेयर किया है.
शाहरुख और अंबानी फैमिली पर प्यार लुटाती दिखीं रिहाना
इन तस्वीरों को शेयर कर ओरी ने लिखा है, मेरी कमाई की यात्रा, अब यह बेटर प्लेस में हैं, इन्हें जामकर में प्यार मिला'.बता दें, ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें पहले दो तस्वीरों में वह रिहाना के साथ दिख रहे हैं. वहीं, तीसरी स्लाइड में डांस का एक वीडियो है, जिसमें ओरी ने रिहान को एक गिफ्ट पेश किया है और रिहाना ने ओरी के कान में कहा है यह मुझे पसंद है.
वहीं,चौथी तस्वीर में ओरी एक बार फिर रिहाना के साथ दिख रहे हैं. इसके बाद शाहरुख खान और रिहाना की एक तस्वीर है, जिसमें शाहरुख खान ब्लैक सूट-बूट में दिख रहे हैं और रिहाना ने पिंक रंग की ड्रेस पहनी हुई है. इसके बाद ओरी एक बार फिर रिहाना के साथ दिखते हैं. इसके बाद रिहाना राधिका और अनंत पर प्यार लुटाती दिखती हैं. इसके बाद रिहाना अंबानी गर्ल संग नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें : OMG! अनंत अंबानी की घड़ी देख फटी रह गई फेसबुक के मालिक की पत्नी की आंखें, कीमत जान आपके भी उड़ जाएंगे होश |