हैदरबाद: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने 12 दिसंबर को अपना 74वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. वहीं, गुरुवारा देर रात बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने थलाइवा को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. एसआरके ने सोशल मीडिया पर थलाइवा के साथ एक तस्वीर शेयर की है और इसे एक खास नोट के साथ जोड़ा है.
गुरुवार को किंग खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया और कैप्शन में थलाइवा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'कूलेस्ट लोगों में सबसे कूल. सभी बॉसेस के बॉस. सितारों में सबसे सुपर होने के बावजूद, वह लीजेंड, सिंपल मैन और महान इंसान है. सर, हमें प्रेरित करने के लिए धन्यवाद. स्वस्थ रहें. आप जानते हैं कि आप सम्मानित शख्स है, बहुत सारा प्यार. रजनीकांत सर, आपका जन्मदिन बहुत बढ़िया हो'.
इस पोस्ट में शाहरुख खान और रजनीकांत एक थिएटर में शो का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों मुस्कुराते सुपरस्टार को देख फैंस खुश हो गए हैं. किंग खान के पोस्ट को फैंस ने खूब प्यार लूटाया है. कई फैंस ने लिखा है, 'वन फ्रेंम 2 लीजेंड्स'. एक फैन ने लिखा है, 'हुकुम टाइगर और लायन हुकुम'. अन्य फैंस ने पोस्ट को लाल दिल और फायर इमोजीज से भर दिया है.
शाहरुख खान और रजनीकांत का वर्क फ्रंट
शाहरुख खान ने हाल ही में सुजॉय घोष की फिल्म किंग की घोषणा की है. इस फिल्म में वह पहली बार अपनी बेटी-एक्ट्रेस सुहाना खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे. थलाइवा की अपकमिंग फिल्म के बारे में बता करें तो रजनीकांत लोकेश कनगराज की बहुप्रतीक्षित कुली की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.