ETV Bharat / entertainment

'पठान' के डायरेक्टर संग KKR Vs RR मैच देखने पहुंचे शाहरुख खान, कोलकाता नाइटराइडर्स को चीयर करते हुए स्पॉट - Shah Rukh Khan

SRK in KKR And RR Match: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के केकेआर वर्सेज राजस्थान रॉयल्स मैच में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को चीयर करने पहुंचे हैं. यहां वे अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंंद के साथ पहुंचे.

Shah Rukh khan
शाहरुख खान
author img

By ANI

Published : Apr 16, 2024, 10:54 PM IST

कोलकाता: बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को चीयर करने के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पहुंचे हैं. दरअसल केकेआर का आज राजस्थान रॉयल्स के साथ मैच है. यहां एसआरके अपनी सुपरहिट फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ स्पॉट हुए. स्टेडियम में शाहरुख केकेआर के लिए चीयर करते हुए दिखे. उन्होंने सुनील नारायण की सेंचुरी पर खूब तालियां बजाईं.

सिद्धार्थ आनंद संग मैदान में पहुंचे शाहरुख

कैजुअल लुक में शाहरुख ने एक सफेद टी-शर्ट चुनी, जिसे उन्होंने जींस और अपना सनग्लासेस पहने थे. केकेआर के सोशल मीडिया हैंडल ने मैच से एक वीडियो जारी किया जिसमें शाहरुख को स्टाइल में एंट्री करते हुए स्पॉट हुए. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''केकेआर का लकी चार्म ईडन में आ गया है. एसआरके के साथ 'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद भी थे.

मैच की बात करें तो, टेबल-टॉपर्स राजस्थान रॉयल्स (आरआर) मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में दूसरे स्थान पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ मुकाबला कर रही है. राजस्थान रॉयल्स इस समय शीर्ष पर है आईपीएल 2024 की स्टैंडिंग में 10 अंक और +0.767 का नेट रन रेट है. रॉयल्स ने पांच मैच जीते हैं और एक हारा है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) में फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर , रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख ने जनवरी 2023 में सिद्धार्थ आनंद की 'पठान' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़े. इसके बाद उनकी साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान रही, फिल्म में शाहरुख एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आए. फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. इसके बाद दिसंबर में उनकी तीसरी फिल्म डंकी रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार भी किया. इसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्टर किया है.

यह भी पढ़ें:

कोलकाता: बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को चीयर करने के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पहुंचे हैं. दरअसल केकेआर का आज राजस्थान रॉयल्स के साथ मैच है. यहां एसआरके अपनी सुपरहिट फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ स्पॉट हुए. स्टेडियम में शाहरुख केकेआर के लिए चीयर करते हुए दिखे. उन्होंने सुनील नारायण की सेंचुरी पर खूब तालियां बजाईं.

सिद्धार्थ आनंद संग मैदान में पहुंचे शाहरुख

कैजुअल लुक में शाहरुख ने एक सफेद टी-शर्ट चुनी, जिसे उन्होंने जींस और अपना सनग्लासेस पहने थे. केकेआर के सोशल मीडिया हैंडल ने मैच से एक वीडियो जारी किया जिसमें शाहरुख को स्टाइल में एंट्री करते हुए स्पॉट हुए. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''केकेआर का लकी चार्म ईडन में आ गया है. एसआरके के साथ 'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद भी थे.

मैच की बात करें तो, टेबल-टॉपर्स राजस्थान रॉयल्स (आरआर) मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में दूसरे स्थान पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ मुकाबला कर रही है. राजस्थान रॉयल्स इस समय शीर्ष पर है आईपीएल 2024 की स्टैंडिंग में 10 अंक और +0.767 का नेट रन रेट है. रॉयल्स ने पांच मैच जीते हैं और एक हारा है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) में फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर , रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख ने जनवरी 2023 में सिद्धार्थ आनंद की 'पठान' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़े. इसके बाद उनकी साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान रही, फिल्म में शाहरुख एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आए. फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. इसके बाद दिसंबर में उनकी तीसरी फिल्म डंकी रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार भी किया. इसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्टर किया है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.