हैदराबाद : राजकुमार राव इन दिनों अपनी नौजवान उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला की बायोग्राफिकल श्रीकांत से चर्चा में हैं. ऐसे में राजकुमार अलग-अलग इंटरव्यू में जाकर अपनी फिल्म के बारे बता रहे हैं. इस बीच एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ से भी पर्दा हटा रहे हैं. राजकुमार राय ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसने जानने के बाद कोई भी इंस्पायर हो जाएगा. राजकुमार ने खुलासा किया कि जब भी घर लेना तो औकात से बाहर लेना. एक्टर ने शाहरुख खान की इस सलाह के पीछे की वजह के बारे में भी बताया है.
साल 2010 में फिल्म लव सेक्स और धोखा से एंट्री करने वाले एक्टर राजकुमार राव ने बताया कि गुरुग्राम का रहने वाला लड़का कभी मायानगरी में घर खरीद पाएगा ऐसा सोचा भी नहीं था, लेकिन फोर्ब्स लिस्ट 2017 'सेलिब्रिटी 100' में शामिल एक्टर ने अपनी अदायगी से ऐसा कर दिखाया.
राजकुमार ने कहा, शाहरुख सर ने एक सलाह दी थी कि बेटा कभी भी घर खरीदना तो औकात से ज्यादा खरीदना, क्योंकि फिर ऊपर वाला भी देखेगा और तू खुद भी मेहनत करेगा, शाहरुख सर की इस बात ने मुझे बहुत इंस्पायर किया'.
बता दें, अपनी को-एक्ट्रेस पत्रलेखा से शादी करने वाले राजकुमार राव ने जाह्नवी कपूर का एक अपार्टमेंट 44 करोड़ रुपये का खरीदा था, जो कि 3456 स्क्वायर फुट में फैला है. यह मुंबई के जुहू में हैं. जाह्नवी ने यह अपार्टमेंट साल 2020 में खरीदा था और बाद में इसे राजकुमार राव को बैच दिया.