मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 तकरीबन दो महीने चली और बीती 26 मई को शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खिताबी मुकाबला हुआ था. केकेआर ने इस खिताबी जंग में हैदराबाद की टीम को एक तरफा मुकाबले में हराकर अपने मालिक शाहरुख खान को आईपीएल 2024 की ट्रॉफी सौंपी. यह तीसरी बार है जब केकेआर ने आईपीएल जीता है. इससे पहले साल 2012 और साल 2014 में इस केकेआर ने यह खिताब अपने नाम किया था. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाहरुख खान और उनके फैमिली के साथ-साथ उनके फैंस की इस जीत से खुशी का ठिकाना नहीं था.
वहीं, शाहरुख खान ने अपनी पूरी फैमिली (गौरी खान, आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान) मैदान में उतकर अपने खिलाड़ियों के साथ-साथ अपने फैंस का अभिवादन किया और आईपीएल ट्रॉफी 2024 के साथ अपनी फैमिली फोटो क्लिक कराई.
बता दें, शाहरुख खान और उनकी फैमिली इस वक्त खुशी के सातवें आसमान पर है और इस बार तो शाहरुख खान के सबसे छोटे बेट अबराम खान ने अभी अपनी आंखों से अपने स्टार पिता का स्टारडम देख लिया.
वहीं, केकेआर विनर बनने के बाद शाहरुख खान ने अपनी टीम के मेंटर और पूर्व कप्तान गौतम गंभीर का माथा भी चूमा. बता दें, इस साल केकेआर टीम में गौतम गंभीर की वापसी हुई थी.
शाहरुख खान की टीम केकेआर ने आईपीएल 2024 पूरे टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मस किया और शाहरुख ने डे टू डे अपनी टीम की हार में भी हिम्मत नहीं टूटने दी. हालांकि एक-दो बार ऐसा भी हुआ था, जब केकेआर जीता हुआ मुकाबला हार गई थी. खैर, अब केकेआर की जीत की पार्टी 'पठान' के घर होने जा रही है.