कोलकाता: बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के देश-विदेश में लाखों फैंस हैं, कई लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हैं लेकिन, जब वही आदर्श नियमों को अंगूठा दिखा दें तो समाज में सही संदेश क्या होगा? शनिवार रात ईडन गार्डन्स के हॉस्पिटैलिटी बॉक्स में धूम्रपान करते शाहरुख खान के वायरल वीडियो ने यह सवाल खड़ा कर दिया है.
स्मोकिंग करते हुए वीडियो वायरल
'पठान' स्टार कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल सीजन 17 का पहला मैच देखने के लिए ईडन गार्डन्स पहुंचे. तनाव से भरे उस मैच की आखिरी गेंद पर नाइट्स ने 4 रन से जीत हासिल की. मैच के बीच में जब केकेआर बैटिंग कर रही थी. फिल साल्ट और रमनदीप सिंह बैटिंग कर रहे थे नाइट्स ने 4 विकेट खो दिए हैं उस वक्त ईडन के हॉस्पिटेलिटी बॉक्स में मौजूद शाहरुख खान को टीवी कैमरे ने कैद कर लिया वहां वह हॉस्पिटेलिटी बॉक्स के अंदर सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं लाइव टीवी कैमरे पर शाहरुख की सिगरेट पीते हुए फोटो वायरल हो गई.
स्टेडियम में स्मोकिंग पर है प्रतिबंध
शाहरुख खान स्मोकिंग करते हैं यह बॉलीवुड और उनके फैंस के लिए कोई सीक्रेट नहीं है लेकिन, क्रिकेट के मैदान पर वो भी खुलेआम एक स्पोर्ट्स चैनल के कैमरे के सामने! क्या एक इंटरनेशनल आइकन से इसकी उम्मीद की जा सकती है. चलिए सवाल से आगे बढ़ते हैं बस, क्योंकि ये बस आदर्शों की बात है. लेकिन आईपीएल के भी अपने कुछ नियम हैं, 'टिकट नियम और शर्तें - टाटा आईपीएल 24' नियमों में कहा गया है कि स्टेडियम में कहीं भी धूम्रपान की अनुमति नहीं है.
पहले भी स्टेडियम में शाहरुख हुए कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार
तस्वीर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. शाहरुख खान का यह व्यवहार सोशल मीडिया यूजर्स को अच्छा नहीं लगा. आपको बता दें कि केकेआर 2012 में पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी थी. वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद शाहरुख खान पर नशे में धुत होकर सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ मारने का आरोप भी लगा था. वो घटना जिसने खेल और फिल्म जगत में हलचल मचा दी शाहरुख पर 5 साल के लिए वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री पर पर प्रतिबंध लगा दिया गया था हालांकि, फिर शाहरुख कभी वानखेड़े नहीं गए