मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी बहुत है. शाहरुख के फैंस को उनकी फिल्मों के बेसब्री से इंतजार रहता है. बीते साल 2023 में शाहरुख खान ने तीन सुपरहिट फिल्मों (पठान, जवान, डंकी) से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना नाम लिखवा लिया है. शाहरुख मौजूदा साल 2024 में किसी भी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आने वाले, लेकिन उनके खाते में सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' है, जो लंबे समय से चर्चा में है. इस बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के स्टारडम का शोर हो रहा है. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में शाहरुख खान सोने के सिक्के पर दिख रहे हैं. वायरल तस्वीरों और खबरों के अनुसार शाहरुख खान के चित्र वाले ये सोने के सिक्के पेरिस (फ्रांस) के ग्रेविन म्यूजियम में रखे हुए हुए हैं.
इन सोने के सिक्कों पर बॉलीवुड के 'बादशाद' दिख रहे हैं और साथ ही इन पर म्यूजियम और शाहरुख खान का नाम लिखा हुआ है. बता दें, यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर बार-बार सामने आ रही हैं. बीते साल एक्स (पहले ट्विटर) पर शाहरुख खान की इन तस्वीरों ने जोर पकड़ा था, लेकिन इस बात को खबरों में जगह नहीं मिली थी. अब जाकर एक बार फिर शाहरुख खान के फैंस इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं.
Grevin Museum, Paris issued this gold coin in honour of Shah Rukh Khan. The only Bollywood actor to receive it 🌟
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) April 15, 2023
SRK TIME100 ICON pic.twitter.com/5Gj5uTh5EJ
शाहरुख खान के फैन क्लब ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा था, पेरिस के ग्रेविन म्यूजियम ने शाहरुख खान के सम्मान में यह सोने का सिक्का जारी किया है, शाहरुख खान इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला है. इन खबरों पर और ऐसी किसी सम्मान पर शाहरुख खान और उनकी टीम से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इधर, सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के इन सिक्कों को देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं और इसे शेयर कर रहे हैं.
शाहरुख खान का वर्क फ्रंट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म 'किंग' की शूटिंग में व्यस्त है. फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी और एक्ट्रेस सुहाना खान नजर आएंगी.