मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर शाहरुख खान हर बार फैंस का दिल अपनी शानदार एक्टिंग से जीत लेते हैं. शाहरुख फैमिली मैन हैं और अक्सर बच्चों और फैमिली के साथ खूबसूरत टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. इस बीच शाहरुख खान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अबराम के स्कूल जाकर उन्हें सरप्राइज दिया. शाहरुख को इवेंट में देखकर उनके बेटे अबराम के साथ ही अन्य स्टूडेंट्स भी बेहद एक्साइटेड और खुश नजर आए. इस बीच अबराम इवेंट में गिटार बजाते नजर आए तो वहीं शाहरुख भी जमकर एंजॉय करते नजर आए.
अबराम के स्कूल जाकर शाहरुख ने दिया सरप्राइज
बता दें कि शाहरुख खान अपने लाडले अबराम के साथ स्कूल की एक्टिविटीज में अक्सर उन्हें प्रोत्साहित करते नजर आते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से शाहरुख अबराम के स्कूल में जाकर अपने लाडले के साथ ही अन्य बच्चों को सरप्राइज दिया. स्कूल में अबराम की एक क्लास एक्टिविटी में जाकर उन्होंने सभी को चौंका दिया. इस बीच तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि 'जवान' एक्टर वहां उपस्थित स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन करते और उनसे खास बातें करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ पोज भी दिया.
बेटे की गिटार की धुन को एंजॉय करते नजर आए 'किंग खान'
वहीं, एक अन्य तस्वीर में अबराम गिटार बजाते नजर आ रहे हैं और शाहरुख खान अपने लाडले की गिटार की धुन को एंजॉय करते आ रहे हैं. इससे पहले शाहरुख खान पत्नी गौरी खान के साथ धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में भी पहुंचे थे. स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन भी पढ़ती हैं. फंक्शन में अमिताभ बच्चन के साथ ही अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन भी हौसला बढ़ाने के लिए वहां मौजूद थे. वहीं, करण जौहर, करीना कपूर खान और शाहिद कपूर के साथ ही अन्य सितारे भी फंक्शन में नजर आए थे.