ETV Bharat / entertainment

WATCH : स्टेज पर सॉन्ग के लिए 'भिड़े' शाहरुख-सलमान तो आमिर ने ऐसी कराई सुलह, देखें वायरल वीडियो - Shah Rukh khan and Salman fight

Shah Rukh khan and Salman Khan 'fight' : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्टेज पर शाहरुख और सलमान खान के बीच 'लड़ाई' देख आमिर खान ने ऐसे मामला सुलझाया. देखें वीडियो.

Shah Rukh khan
Shah Rukh khan
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 18, 2024, 11:28 AM IST

मुंबई : देश के धनी बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी ने हाल ही में अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंच संग प्री-वेडिंग पार्टी का शानदार आयोजन किया था. अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग की प्रोग्राम अंबानी परिवार के पुश्तैनी गां जामनगर में हुआ था. यहां देश और दुनिया की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी और मुकेश अंबानी ने शादी में विदेशी स्टार्स को परफॉर्म करने के लिए मोटा पैसा दिया था. इस फंक्शन के जरिए पहली बार बॉलीवुड के तीन खान शाहरुख, सलमान और आमिर को स्टेज पर एक साथ डांस करते हुए देखा गया था. यह फंक्शन 1 से 3 मार्च तक चला था, जिसमें तीनों खान ने तीन दिन तक अंबानी परिवार को एंटरटेन किया था. अब इस फंक्शन का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें स्टेज पर खड़े तीनों खान अपना-अपना गाना प्ले करवाने के लिए लड़ते नजर आए हैं.

गाने को लेकर शाहरुख-सलमान में बहस

दरअसल, शाहरुख खान स्टेज पर कहते हैं, 'मुकेश अंबानी की तमन्ना है कि हम तीनों अनंत और राधिका के लिए स्टेज पर डांस कर लें, यही हमारी तरफ से उनके लिए गिफ्ट होगा, इसके बाद शाहरुख की बात से सलमान खान और आमिर खान दोनों ही सहमत हुए और फिर सलमान ने कहा 'दबंग' का गाना लगाओ, उस पर डांस करेंगे, इस पर शाहरुख बोलतं हैं, 'तेरा गाना क्यों लगाएंगे, मेरा लगाएंगे 'बेशरम रंग', फिर सलमान बोलते हैं, 'इतना अच्छा मौका है, ये बेशरम गाना क्यों लगाएंगे?'

बीचे में घुसे आमिर खान
वहीं, सलमान और शाहरुख को लड़ता देख आमिर खान उन्हें बीच में उन्हें रोकते हैं और कहते हैं, तुम दोनों फिर झगड़ा कर रहे हो, इस पर दोनों ना में सिर हिलाते हैं और कहते हैं कि झगड़ा नहीं कर रहे हैं, शाहरुख तो सलमान को चूम लेते हैं, आमिर बोलते हैं, 'दोनों अनंत और राधिका की शादी में झगड़ा कर रहे हैं, ये कोई ढंग है, ये कोई तरीका है, सलमान तेरा गाना नहीं होगा, शाहरुख तेरा गाना भी नहीं होगा, मेरा गाना होगा, पापा कहते हैं. इस पर सलमान बोलते हैं, 'पापा कबसे कहते आ रहे हैं, शाहरुख बोलते हैं, 'यहां सब 22 साल की उम्र के लोग हैं, ये बाबा आदम के जमाने का गाना है'.

फिर किस गाने पर किया डांस

इसके बाद शाहरुख बताते हैं कि पप्पू (मुकेश) ने कहा है कि वो गाना चुनेंगे, फिर वो बताते हैं कि आजकल नीता भाभी गाना चुनती हैं, इसके बाद तीनों चिट निकालते हैं, तीनों की पर्ची में किसी के गाने का नाम नहीं लिखा होता है, बल्कि ऑस्क विनिंग फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू नाटू' का लिखा होता है. शाहरुख बोलते हैं, 'ये राम चरण तेरे लिए है.

ये भी पढ़ें : WATCH: 'हिस्ट्री इज बैक', अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में छाए तीनों खान, SRK, सलमान, आमिर ने डांस फ्लोर पर लगाई आग


मुंबई : देश के धनी बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी ने हाल ही में अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंच संग प्री-वेडिंग पार्टी का शानदार आयोजन किया था. अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग की प्रोग्राम अंबानी परिवार के पुश्तैनी गां जामनगर में हुआ था. यहां देश और दुनिया की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी और मुकेश अंबानी ने शादी में विदेशी स्टार्स को परफॉर्म करने के लिए मोटा पैसा दिया था. इस फंक्शन के जरिए पहली बार बॉलीवुड के तीन खान शाहरुख, सलमान और आमिर को स्टेज पर एक साथ डांस करते हुए देखा गया था. यह फंक्शन 1 से 3 मार्च तक चला था, जिसमें तीनों खान ने तीन दिन तक अंबानी परिवार को एंटरटेन किया था. अब इस फंक्शन का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें स्टेज पर खड़े तीनों खान अपना-अपना गाना प्ले करवाने के लिए लड़ते नजर आए हैं.

गाने को लेकर शाहरुख-सलमान में बहस

दरअसल, शाहरुख खान स्टेज पर कहते हैं, 'मुकेश अंबानी की तमन्ना है कि हम तीनों अनंत और राधिका के लिए स्टेज पर डांस कर लें, यही हमारी तरफ से उनके लिए गिफ्ट होगा, इसके बाद शाहरुख की बात से सलमान खान और आमिर खान दोनों ही सहमत हुए और फिर सलमान ने कहा 'दबंग' का गाना लगाओ, उस पर डांस करेंगे, इस पर शाहरुख बोलतं हैं, 'तेरा गाना क्यों लगाएंगे, मेरा लगाएंगे 'बेशरम रंग', फिर सलमान बोलते हैं, 'इतना अच्छा मौका है, ये बेशरम गाना क्यों लगाएंगे?'

बीचे में घुसे आमिर खान
वहीं, सलमान और शाहरुख को लड़ता देख आमिर खान उन्हें बीच में उन्हें रोकते हैं और कहते हैं, तुम दोनों फिर झगड़ा कर रहे हो, इस पर दोनों ना में सिर हिलाते हैं और कहते हैं कि झगड़ा नहीं कर रहे हैं, शाहरुख तो सलमान को चूम लेते हैं, आमिर बोलते हैं, 'दोनों अनंत और राधिका की शादी में झगड़ा कर रहे हैं, ये कोई ढंग है, ये कोई तरीका है, सलमान तेरा गाना नहीं होगा, शाहरुख तेरा गाना भी नहीं होगा, मेरा गाना होगा, पापा कहते हैं. इस पर सलमान बोलते हैं, 'पापा कबसे कहते आ रहे हैं, शाहरुख बोलते हैं, 'यहां सब 22 साल की उम्र के लोग हैं, ये बाबा आदम के जमाने का गाना है'.

फिर किस गाने पर किया डांस

इसके बाद शाहरुख बताते हैं कि पप्पू (मुकेश) ने कहा है कि वो गाना चुनेंगे, फिर वो बताते हैं कि आजकल नीता भाभी गाना चुनती हैं, इसके बाद तीनों चिट निकालते हैं, तीनों की पर्ची में किसी के गाने का नाम नहीं लिखा होता है, बल्कि ऑस्क विनिंग फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू नाटू' का लिखा होता है. शाहरुख बोलते हैं, 'ये राम चरण तेरे लिए है.

ये भी पढ़ें : WATCH: 'हिस्ट्री इज बैक', अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में छाए तीनों खान, SRK, सलमान, आमिर ने डांस फ्लोर पर लगाई आग


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.