मुंबई : शाहरुख खान और करण जौहर की हिट होस्ट की जोड़ी एक बार फिर स्टेड पर धमाल मचाने को तैयार है. दरअसल, शाहरुख खान और करण जौहर इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवार्ड्स (IIFA)2024 के 14वें सीजन को होस्ट करने जा रहे हैं. आईफा अवार्ड्स 2024 का आयोजन आगामी 28 सितंबर से यस आइसलैंड (अबू धाबी) में शुरू होने जा रहा है. अवार्ड्स नाइट में शाहिद कपूर समेत कई स्टार्स अपनी डांस परफॉर्मेंस से धूम मचाने जा रहे हैं.
3 दिनों तक चलेगा आईफा 2024 का जश्न
आईफा 2024 इस बार तीन दिनों 27 से 29 सितंबर तक चलेगा. पहले दिन आईफा 2024 उत्सवम का आयोजन होगा, जिसमें चार साउथ फिल्म इंडस्ड्री का जश्न चलेगा. दूसरे दिन आईफा अवार्ड्स 2024 का नाइट अवार्ड्स समारोह होगा. वहीं, तीसरे और आखिरी दिन 29 सितंबर को म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए आईफा अवार्ड्स 2024 रॉक्स का आयोजन होगा.
आईफा अवार्ड्स 2024 पर क्या बोले शाहरुख खान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान ने आईफा अवार्ड्स 2024 को होस्ट करने पर अपने विचार रखे हैं. किंग खान ने कहा है, आईफा अवार्ड्स भारतीय सिनेमा का एक बिग सेलिब्रेशन है, जो पूरी दुनिया में चर्चित है, सालों से इसका हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं, मैं आईफा अवार्ड्स को एक बार फिर होस्ट करने के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं.'
करण जौहर ने क्या कहा
वहीं, आईफा अवार्ड्स में बतौर होस्ट लौटने पर करण जौहर ने कहा दो दशक से भी ज्यादा समय से आईफा अवार्ड्स ने मेरे सफर को डिफाइन किया है, मेरे पिता आईफा अवार्ड्स एडवाइजरी बोर्ड के मेंबर रह चुके हैं और इंडियन सिनेमा को आगे बढ़ाने में मदद कर चुके हैं'. वहीं, करण जौहर ने यह भी कहा कि शाहरुख खान के साथ एक बार फिर आईफा अवार्ड्स होस्ट करने का मौका मिला है ऐसे में हम एक यादगार पलों को संजोने जा रहे हैं.
नोट- नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने जानें IIFA 2024 नॉमिनेशन
ये भी पढ़ें : |