एर्नाकुलम: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद से हंगामा मचा हुआ है. आए दिन नामी एक्टर्स, फिल्म मेकर्स के खिलाफ यौन उत्पीड़न के केस दर्ज हो रहे हैं. अब हाल ही में मशहूर एक्टर निविन पॉली पर एक महिला द्वारा यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया गया है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलवाने का वादा करने के बाद विदेश में उसके साथ छेड़छाड़ की गई.
महिला ने दर्ज कराई शिकायत
कोठामंगलम की एक महिला द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर, ओन्नुकल में पुलिस ने उसका बयान लेने के बाद मामला दर्ज किया है. हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न की शिकायतों की जांच करने वाली एक विशेष जांच टीम भी इस मामले को अपने हाथ में लेगी. निविन पॉली के अलावा, महिला ने चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है.
क्या है हेमा कमेटी की रिपोर्ट
हेमा कमेटी की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न, बुनियादी सुविधाओं की कमी, लैंगिक पक्षपात और वेतन असमानता जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है. न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की काली सच्चाई को उजागर किया है. इस कमेटी की रिपोर्ट के सामने आने के बाद एक्टर जयसूर्या और मुकेश समेत इंडस्ट्री के कई बड़े नामों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. इसी बीच सुपरस्टार मोहनलाल ने भी एएमएमए (एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.