मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के घर के बाहर बीते शनिवार रात उस समय हाथापाई की खबर आई है, जब उनका ड्राइवर बिल्डिंग के कार पार्क कर रहा था. मुंबई पुलिस के अनुसार, जब ड्राइवर कार को पीछे कर रहा था, उसी समय बिल्डिंग के गेट के सामने से एक परिवार गुजर रहा था. उन्हें लगा कि कार उन्हें टक्कर मार देगी, इसलिए इस मुद्दे पर रवीना टंडन के ड्राइवर और परिवार की तीन महिलाओं के बीच हाथापाई हो गई.
रवीना अपने ड्राइवर और परिवार के बीच बहस सुनने के बाद घर से बाहर आ गईं. हालांकि, काफी बहस के बाद दोनों पक्ष चले गए. सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने रवीना के स्टाफ से पूछताछ की और दोनों पक्षों को खार पुलिस स्टेशन बुलाया. पुलिस ने कहा कि इस घटना में न तो कोई घायल हुआ है और न ही वाहनों में टक्कर हुई है. किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
-
देखिए यहां तो ऐसा नही दिख रहा है#CCTV
— Narender Jakhar (choudhary) (@jakhar_narender) June 2, 2024
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि की एक्ट्रेस रवीना टंडन की गाड़ी ने किसी भी महिला को टक्कर नहीं मारी है।
जो दावा किया जा रहा था की महिला को गाड़ी ने टक्कर नहीं,इस सीसीटीवी में तो कही नही दिख रहा है।#Raveenatandon #mumbai https://t.co/Xoq85sodkr pic.twitter.com/iDEZkK1KYW
वर्क फ्रंट
रवीना टंडन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में डिज्नी+ हॉटस्टार के कोर्ट रूम ड्रामा 'पटना शुक्ला' में अपने को-स्टार दिवंगत सतीश कौशिक और मानव विज के साथ अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आने वाले महीनों में वह 'वेलकम 3' में नजर आएंगी. स्टार-स्टडेड कास्ट में अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पटानी, लारा दत्ता और परेश रावल शामिल हैं.