ETV Bharat / entertainment

प्रशांत गोस्वामी ने शेयर कीं 'योद्धा' सेट से जुड़ी यादें, बोले- सेट पर हमेशा राशि खन्ना... - Prashanth Raashii film

Prashanth Goswami On Raashii Khanna : प्रशांत गोस्वामी अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं. इस बीच स्कूप एक्टर ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ी बातें शेयर कीं. प्रशांत ने बताया कि 'योद्धा' के सेट पर उनका दिन कैसा गुजरता था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Mar 10, 2024, 10:57 PM IST

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के डैशिंग एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशी खन्ना, दिशा पटानी स्टारर मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्‍म 'योद्धा' सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. इस बीच में राशि खन्ना के साथ काम करने को लेकर को-एक्‍टर प्रशांत गोस्वामी ने खुलकर बात की. इस दौरान उन्‍होंने बताया कि उनका सेट पर दिन शानदार बितता था. अन्य स्टार्स के साथ ही फिल्‍म के सेट पर राशि खन्ना हमेशा मुस्कुराकर उनका स्‍वागत करती थीं.

फ्रेंडली हैं राशी खन्ना
सेट पर राशि के साथ काम करने को लेकर प्रशांत गोस्वामी ने कहा कि 'मुझे फिल्‍म में राशि खन्ना के साथ काम करने का मौका मिला'. 'मैं ज्यादातर समय फिल्म में उनके साथ ही था और वह एक कुशल और शानदार पर्सनैलिटी के साथ ही बेहद धैर्यवान और फ्रेंडली भी हैं'. उन्होंने आगे कहा 'मुझे याद है कि फिल्म के एक सीक्वेंस के लिए हमें कई टेक लेने पड़े, क्‍योंकि एक लंबे वॉकिंग सीक्वेंस और एक निश्चित समय पर एक खास सीन करना था'. एक्‍टर ने कहा 'जब भी हम कोई सीन करने के लिए एक साथ आए तो एक्‍ट्रेस ने सबसे पहले मुस्कुराकर मेरा स्वागत किया और मैं सचमुच उनके इस स्वागत से आश्चर्य में पड़ जाता था'.

Prashanth Goswami
प्रशांत गोस्वामी

इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम करने को लेकर उन्‍होंने कहा कि 'जहां तक सिद्धार्थ सर की बात है, मेरा उनके साथ एक लंबा कोर्ट रूम सीन था'. 'हालांकि, मैं सीधे तौर पर किसी से जुड़ा नहीं था'. 'वह अपने सीन को लेकर बेहद इमोशनल थे'. फिल्म में प्रशांत, राशि के साथ एक राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने अपने रोल के बारे में बताया कि मैं पाठक नाम के एक राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी की भूमिका निभा रहा हूं, जो प्रियंवदा (राशि के कैरेक्टर का नाम) का सबऑर्डिनेट रहता है. सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी फिल्म 'योद्धा' इसी साल 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशी खन्ना के साथ दिशा पटानी, रोहित रॉय औरल प्रशांत गोस्वामी भी अहम रोल में हैं.

यह भी पढ़ें: 'मैं रहूं या ना रहूं देश हमेशा रहेगा', योद्धा का ट्रेलर रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्शन और डायलॉग जीत रहे दिल

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के डैशिंग एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशी खन्ना, दिशा पटानी स्टारर मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्‍म 'योद्धा' सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. इस बीच में राशि खन्ना के साथ काम करने को लेकर को-एक्‍टर प्रशांत गोस्वामी ने खुलकर बात की. इस दौरान उन्‍होंने बताया कि उनका सेट पर दिन शानदार बितता था. अन्य स्टार्स के साथ ही फिल्‍म के सेट पर राशि खन्ना हमेशा मुस्कुराकर उनका स्‍वागत करती थीं.

फ्रेंडली हैं राशी खन्ना
सेट पर राशि के साथ काम करने को लेकर प्रशांत गोस्वामी ने कहा कि 'मुझे फिल्‍म में राशि खन्ना के साथ काम करने का मौका मिला'. 'मैं ज्यादातर समय फिल्म में उनके साथ ही था और वह एक कुशल और शानदार पर्सनैलिटी के साथ ही बेहद धैर्यवान और फ्रेंडली भी हैं'. उन्होंने आगे कहा 'मुझे याद है कि फिल्म के एक सीक्वेंस के लिए हमें कई टेक लेने पड़े, क्‍योंकि एक लंबे वॉकिंग सीक्वेंस और एक निश्चित समय पर एक खास सीन करना था'. एक्‍टर ने कहा 'जब भी हम कोई सीन करने के लिए एक साथ आए तो एक्‍ट्रेस ने सबसे पहले मुस्कुराकर मेरा स्वागत किया और मैं सचमुच उनके इस स्वागत से आश्चर्य में पड़ जाता था'.

Prashanth Goswami
प्रशांत गोस्वामी

इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम करने को लेकर उन्‍होंने कहा कि 'जहां तक सिद्धार्थ सर की बात है, मेरा उनके साथ एक लंबा कोर्ट रूम सीन था'. 'हालांकि, मैं सीधे तौर पर किसी से जुड़ा नहीं था'. 'वह अपने सीन को लेकर बेहद इमोशनल थे'. फिल्म में प्रशांत, राशि के साथ एक राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने अपने रोल के बारे में बताया कि मैं पाठक नाम के एक राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी की भूमिका निभा रहा हूं, जो प्रियंवदा (राशि के कैरेक्टर का नाम) का सबऑर्डिनेट रहता है. सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी फिल्म 'योद्धा' इसी साल 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशी खन्ना के साथ दिशा पटानी, रोहित रॉय औरल प्रशांत गोस्वामी भी अहम रोल में हैं.

यह भी पढ़ें: 'मैं रहूं या ना रहूं देश हमेशा रहेगा', योद्धा का ट्रेलर रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्शन और डायलॉग जीत रहे दिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.