मुंबई : कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल फिल्म चंदू चैंपियन से चर्चा में है. फिल्म को रिलीज होने में अब बस कुछ दिन ही बचे हैं. वहीं, कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म चंदू चैपंयिन की देश-विदेश में जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन से पूछ लिया गया कि सारा अली खान और कियारा आडवाणी में से आपको कौनसी को-स्टार पंसद है. इस पर कार्तिक ने क्या जवाब दिया आइए जानते हैं.
पहले आपको बता दें, सारा अली खान एक्टर कार्तिक आर्यन की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. इस एक्स कपल ने फिल्म लव आजकल में पहली बार काम किया था. वहीं, फिल्म की रिलीज के कुछ ही समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. दूसरी ओर कियारा आडवाणी के साथ कार्तिक आर्यन फिल्म भूल भुलैया 2 और सत्यप्रेम की कथा जैसी दो हिट फिल्म दे चुके हैं.
कौन हैं कार्तिक आर्यन की फेवरेट को-स्टार?
प्वाइंट पर आए तो जब कार्तिक से पूछा गया सारा या कियारा तो इस पर एक्टर ने कहा, यह बहुत ही कठिन सवाल है, दोनों ही एक्ट्रेस शानदार हैं और जबरदस्त काम करती है, लेकिन मेरी फेवरेट विद्या बालन जी हैं.' बता दें, कार्तिक आर्यन फिल्म चंदू चैंपियन के बाद फिल्म भूल भुलैया 3 में दिखेंगे, जिसमें उनके साथ विद्या बालन की वापसी हुई है. चंदू चैंपियन 14 जून तो भूल भुलैया 3 दिवाली 2024 पर रिलीज होगी.