मुंबई: संजय लीला भंसाली की हीरामंडी: द डायमंड बाजार ओटीटी की दुनिया में चमक रही है. मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख स्टारर वेब सीरीज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन सीरीज बनकर उभरी है. 1 मई को रिलीज हुए इस शो ने लॉन्च के फर्स्ट वीक में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन सीरीज के रूप में अपनी शुरुआत की है.
टॉप 10 में ट्रेंड कर रही सीरीज
दरअसल अपनी भव्यता के लिए सराही जा रही यह सीरीज 43 देशों में टॉप 10 चार्ट में ट्रेंड कर रही है. नॉन-इंग्लिश टीवी लिस्ट की बात करें तो यह सीरीज दूसरे स्थान पर है. इसमें फरदीन खान, ताहा शाह बदुशा, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन जैसे कई कलाकार शामिल हैं. शो को 4.5 मिलियन बार देखा गया वहीं दर्शकों की संख्या 33 मिलियन दर्ज हुई है. यह द असुंटा केस से पीछे चल रही है, जिसे दूसरे सप्ताह में 12 मिलियन बार देखा गया.
दर्शकों से मिल रहे प्यार से खुश हूं: संजय लीला भंसाली
इस शो ने संजय के ओटीटी डेब्यू को हिट बना दिया है और उन्हें खुशी है कि इसे दर्शक दिल से स्वीकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा हीरामंडी पर मेहनत करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहता हूं. मुझे अपनी पहली सीरीज में नेटफ्लिक्स के साथ कोलेब करने की खुशी है और मैं भारत और वर्ल्ड लेवल पर दर्शकों से मिल रहे प्यार और सराहना से काफी खुश हूं.
यह शो भारत की स्वतंत्रता क्रांति की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो 1920 से 1940 के बीच का समय है. लार्जर दैन लाइफ सीरीज में लाहौर के हीरामंडी के रेड-लाइट जिले के दरबारियों और ब्रिटिश शासन के दौरान अधिकारियों के बीच हुए संघर्ष को दिखाया गया है.