जामनगर: एक्टर संजय दत्त रविवार को अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट प्री-वेडिंग इवेंट का हिस्सा बनने के लिए जामनगर पहुंच चुके हैं.'खलनायक' स्टार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कार्गो पैंट के साथ पिंक कलर का शर्ट कम कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं. डैशिंग लुक के साथ संजू बाबा ने अपने चिर परिचित अंदाज में जैसे ही एंट्री लिया तो उनकी ेक झलक देखने के लिए फैंस का जमावड़ा लग गया. यहां देखिए जामनगर पहुंचे संजय दत्त का लेटेस्ट वीडियो.
बता दें कि जामनगर में 1 से 3 मार्च तक चलने वाले इस ग्रैंड अनंत-राधिका की प्री वेडिंग इवेंट का आज अंतिम दिन है. दोनों इसी साल शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. इवेंट से कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस बीच जामनगर पहुंचे संजय दत्त का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में संजय दत्त हर बार की तरह डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं, जहां कूल आउटफिट के साथ उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस लगा रखा है, जो कि उन पर काफी फब रहा है.
इवेंट का दूसरा दिन मशहूर हस्तियों की शानदार परफॉर्मेंस से भरा दिखा. इवेंट में सलमान खान, शाह रुख खान और आमिर खान ने अपने शानदार डांस से प्रोग्राम को गुलजार रखा. वहीं, रणवीर सिंह और दीपिका ने भी शाम को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. देश -दुनिया के साथ ही अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल होने के लिए शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, सैफ अली खान, वरुण धवन, अनिल कपूर, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ही अमिताभ बच्चन भी पहुंचे हैं. इस बीच संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास साउथ के कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. इसके साथ ही उनके पास अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और दिशा पटानी समेत मल्टी स्टारर फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' भी है.