मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेसेज में से एक सामंथा रुथ प्रभु जितनी स्टाइलिश हैं, उतनी ही खूबसूरत भी हैं. खास बात है कि पार्टी के साथ ही वह भगवान के साथ समय स्पेंड करने के लिए अक्सर मंदिरों में भी नजर आती हैं. ऊं अंटावा गर्ल का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भक्ति भाव में डूबी एक मंदिर में नजर आ रही हैं. जी हां दरअसल यह वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश के तिरुपति में श्री पद्मावती अम्मावारी मंदिर का है. एक्ट्रेस मंदिर पहुंची और उन्होंने आशीर्वाद लिया.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सामंथा रुथ प्रभु आंध्र प्रदेश के तिरुपति में श्री पद्मावती अम्मावारी मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं. स्टाइलिश एक्ट्रेस सिंपल सूट पहने नजर आ रही हैं. वहीं, एक्ट्रेस की स्माइल उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ाती नजर आ रही है. वायरल वीडियो में सामंथा अपने बॉडीगार्ड्स के साथ तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन करते नजर आ रही हैं. वीडियो में सामंथा ऑफ व्हाइट कुर्ता-पायजामा सेट के साथ गोल्डन कलर के ईयररिंग्स पहने नजर आ रही हैं. यही नहीं दर्शन के बाद साउथ ब्यूटी फैंस के साथ पोज भी देती नजर आ रही हैं.
इस बीच सामंथा रुथ प्रभु के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछली बार शिव निर्वाण द्वारा निर्देशित रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म कुशी में विजय देवरकोंडा के साथ दिखाई दी थीं. फिल्म में सामंथा के साथ सचिन खेडकर, रोहिणी, जयराम, सरन्या पोन्नवानन समेत अन्य कलाकार भी नजर आई थीं. इसके साथ एक्ट्रेस जल्द ही वरुण धवन के साथ सिटाडेल सीरीज में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन राज और डीके ने किया है.