ETV Bharat / entertainment

'गजनी' के डायरेक्टर संग सलमान खान की मास एक्शन फिल्म, जानें कब-कहां होगी शूट, इस खास मौके पर हो रही रिलीज - Salman Khan New Mass Action Movie

Salman Khan New Mass Action Movie : सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला एक मास एक्शन फिल्म ला रहे हैं, जिसे गजनी के डायरेक्टर बनाने जा रहे हैं.

सलमान खान की मास एक्शन फिल्म
सलमान खान की मास एक्शन फिल्म
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 12, 2024, 3:00 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. सलमान खान के पाले में और फिल्म गिरी है. हाल ही में सलमान की सूरज बड़जात्या संग फिल्म प्रेम की शादी का डिब्बा बंद हुआ था. वहीं, सलमान साउथ के दमदार डायरेक्टर एआर मुरुगादास संग मास एक्शन फिल्म ला रहे हैं. इस फिल्म को सलमान संग 30 साल से भी ज्यादा समय से जुड़े निर्माता साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला सलमान खान के साथ जीत, जुड़वा, हर दिल जो प्यार करेगा, मुझसे शादी करोगी, जान ए मन और किक जैसी फिल्में बना चुके हैं.

10 साल बाद साथ आ रही ये जोड़ी

सलमान और साजिद ने पिछली बार साल 2014 में फिल्म किक में साथ काम किया था. अब पूरे 10 साल बाद एक्टर-प्रोडूयसर की हिट जोड़ी एक बार फिर साथ में आ रही है. इस बार यह जोड़ी एक मास एक्शन फिल्म पर बड़ा बजट खर्च करने जा रही है.

कहां शूट होगी फिल्म?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्टर एआर मुरुगादास को सलमान खान के साथ एक दमदार एक्शन फिल्म के लिए चुना है. यह फिल्म साल 2025 के ईद के मौके पर रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो साजिद और डायरेक्टर एआर मुरुगादास ने मास एक्शन फिल्म पर चर्चा की तो उनके जहन में सलमान खान का नाम आया था. बताया जा रहा है कि यह एक ग्लोबल एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी, जो इस साल कई देशों में शूट होगी.

कब शुरू होगी इस मेगा बजट फिल्म की शूटिंग?

इसमें पुर्तगाल और कई यूरोपियन देश शामिल हैं. साथ ही भारत के कई हिस्सों में भी इसकी शूटिंग होगी. इस अनटाइटल मास एक्शन फिल्म का बजट 400 करोड़ बताया जा रहा है. यह फिल्म बहुत जल्द फ्लोर पर आने वाली है. यह फिल्म 2024 के गर्मी के सीजन में शुरु हो जाएगी, जो काफी तेजी काम करेगी. बता दें, सलमान और साजिद की अब तक पहली मेगा बजट फिल्म होगी.

कौन हैं डायरेक्टर एआर मुरुगादास?

बता दें, डायरेक्टर एआर मुरुगादास को हिंदी फिल्मों में गजनी और हॉलीडे के लिए जाना जाता है. वहीं, साउथ सिनेमा में उन्होंने कैदी, दरबार, सरकार जैसी फिल्में बनाई हैं. बता दें, साल 2006 में मुरुगादास ने सलमान खान के लिए फिल्म गजिनी लिखी थी, लेकिन फिल्म आमिर खान के पाले में गई.

ये भी पढ़ें : अब होगा 'पठान', 'जवान' से भी बड़ा धमाका, साउथ डायरेक्टर एटली संग 'दबंग 4' बना रहे सलमान खान!


मुंबई : बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. सलमान खान के पाले में और फिल्म गिरी है. हाल ही में सलमान की सूरज बड़जात्या संग फिल्म प्रेम की शादी का डिब्बा बंद हुआ था. वहीं, सलमान साउथ के दमदार डायरेक्टर एआर मुरुगादास संग मास एक्शन फिल्म ला रहे हैं. इस फिल्म को सलमान संग 30 साल से भी ज्यादा समय से जुड़े निर्माता साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला सलमान खान के साथ जीत, जुड़वा, हर दिल जो प्यार करेगा, मुझसे शादी करोगी, जान ए मन और किक जैसी फिल्में बना चुके हैं.

10 साल बाद साथ आ रही ये जोड़ी

सलमान और साजिद ने पिछली बार साल 2014 में फिल्म किक में साथ काम किया था. अब पूरे 10 साल बाद एक्टर-प्रोडूयसर की हिट जोड़ी एक बार फिर साथ में आ रही है. इस बार यह जोड़ी एक मास एक्शन फिल्म पर बड़ा बजट खर्च करने जा रही है.

कहां शूट होगी फिल्म?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्टर एआर मुरुगादास को सलमान खान के साथ एक दमदार एक्शन फिल्म के लिए चुना है. यह फिल्म साल 2025 के ईद के मौके पर रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो साजिद और डायरेक्टर एआर मुरुगादास ने मास एक्शन फिल्म पर चर्चा की तो उनके जहन में सलमान खान का नाम आया था. बताया जा रहा है कि यह एक ग्लोबल एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी, जो इस साल कई देशों में शूट होगी.

कब शुरू होगी इस मेगा बजट फिल्म की शूटिंग?

इसमें पुर्तगाल और कई यूरोपियन देश शामिल हैं. साथ ही भारत के कई हिस्सों में भी इसकी शूटिंग होगी. इस अनटाइटल मास एक्शन फिल्म का बजट 400 करोड़ बताया जा रहा है. यह फिल्म बहुत जल्द फ्लोर पर आने वाली है. यह फिल्म 2024 के गर्मी के सीजन में शुरु हो जाएगी, जो काफी तेजी काम करेगी. बता दें, सलमान और साजिद की अब तक पहली मेगा बजट फिल्म होगी.

कौन हैं डायरेक्टर एआर मुरुगादास?

बता दें, डायरेक्टर एआर मुरुगादास को हिंदी फिल्मों में गजनी और हॉलीडे के लिए जाना जाता है. वहीं, साउथ सिनेमा में उन्होंने कैदी, दरबार, सरकार जैसी फिल्में बनाई हैं. बता दें, साल 2006 में मुरुगादास ने सलमान खान के लिए फिल्म गजिनी लिखी थी, लेकिन फिल्म आमिर खान के पाले में गई.

ये भी पढ़ें : अब होगा 'पठान', 'जवान' से भी बड़ा धमाका, साउथ डायरेक्टर एटली संग 'दबंग 4' बना रहे सलमान खान!


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.